ETV Bharat / state

एक करोड़ लोगों को हर साल दी जाएगी नौकरी, ना लालू यादव झुका ना उनका बेटा झुकेगा: तेजस्वी यादव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Tejashwi Yadav in Palamu. पलामू में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में प्रचार करने के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि अलग केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हर साल एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024 (Lok Sabha Election 2024)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 4:26 PM IST

पलामू: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार ममता भुइयां के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार दी जाएगी. एलपीजी सिलेंडर 500 में मिलेगा, प्रत्येक महिला को हर वर्ष एक लाख रुपए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह चुनाव है. तेजस्वी ने ममता भुइयां के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील की.

पलामू में हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में बिहार के 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है. अगर इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना बंद कर पुरानी व्यवस्था के तहत सेना में बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी का समय समाप्त हो गया है. इस बार उनका जाना तय है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दस वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ के सहारे राज किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 2014 में गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्ण बहुमत की सरकार हासिल की थी. मगर अपना एक भी वादा वे पूरा नहीं कर पाए.

लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनका एकमात्र मकसद हिंदू-मुस्लिम कर देश की सत्ता हासिल करना है. 400 पार का जुमला इस बार फेल होने वाला है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जो भी उनके विरोध में बोलेगा उसे वे सीबीआई और ईडी से डराने की कोशिश कर रहे हैं. उनके गठबंधन के एक प्रत्याशी ने 3000 बेटियों का शोषण करने वाले नेता को विदेश भगा दिया. वहीं झूठे मुकदमे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. तेजस्वी ने कहा कि उनके विरुद्ध भी एक राजनीतिक साजिश के तहत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पर वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं ना लालू प्रसाद यादव झुका है और ना लालू का बेटा झुकेगा. उन्होंने कहा कि जेल से वह नहीं डरते हैं. हमारे तो भगवान ही जेल में पैदा हुए थे. इसलिए हम जेल से नहीं डरते.

बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ खरीद फरोख्त में विश्वास रखते हैं. उनके पास अडानी और अंबानी जैसे लोग मौजूद हैं. उन्होंने इस बार लोगों ने मन बना लिया है. देश नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगा. सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. उनमें भारी जोश देखा गया. मौके पर बिहार के कई नेताओं के अलावा झारखंड प्रदेश राज्य अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, आरजेडी, कांग्रेस, जेएमएम के नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:

लालू जी का लईका डरने वाला नहीं! हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए, पलामू में तेजस्वी यादव भरी हुंकार - Lok Sabha Election 2024

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मीडिया पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की बिहार में अकेले हवा टाइट कर दिए - Tejashwi Yadav in Ulgulan rally

पलामू: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार ममता भुइयां के लिए प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार दी जाएगी. एलपीजी सिलेंडर 500 में मिलेगा, प्रत्येक महिला को हर वर्ष एक लाख रुपए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह चुनाव है. तेजस्वी ने ममता भुइयां के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील की.

पलामू में हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में बिहार के 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है. अगर इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना बंद कर पुरानी व्यवस्था के तहत सेना में बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी का समय समाप्त हो गया है. इस बार उनका जाना तय है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दस वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ के सहारे राज किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 2014 में गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्ण बहुमत की सरकार हासिल की थी. मगर अपना एक भी वादा वे पूरा नहीं कर पाए.

लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनका एकमात्र मकसद हिंदू-मुस्लिम कर देश की सत्ता हासिल करना है. 400 पार का जुमला इस बार फेल होने वाला है. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जो भी उनके विरोध में बोलेगा उसे वे सीबीआई और ईडी से डराने की कोशिश कर रहे हैं. उनके गठबंधन के एक प्रत्याशी ने 3000 बेटियों का शोषण करने वाले नेता को विदेश भगा दिया. वहीं झूठे मुकदमे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. तेजस्वी ने कहा कि उनके विरुद्ध भी एक राजनीतिक साजिश के तहत 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पर वह लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं ना लालू प्रसाद यादव झुका है और ना लालू का बेटा झुकेगा. उन्होंने कहा कि जेल से वह नहीं डरते हैं. हमारे तो भगवान ही जेल में पैदा हुए थे. इसलिए हम जेल से नहीं डरते.

बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ खरीद फरोख्त में विश्वास रखते हैं. उनके पास अडानी और अंबानी जैसे लोग मौजूद हैं. उन्होंने इस बार लोगों ने मन बना लिया है. देश नरेंद्र मोदी की सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगा. सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. उनमें भारी जोश देखा गया. मौके पर बिहार के कई नेताओं के अलावा झारखंड प्रदेश राज्य अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, आरजेडी, कांग्रेस, जेएमएम के नेता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:

लालू जी का लईका डरने वाला नहीं! हमारे तो भगवान ही जेल में जन्म लिए, पलामू में तेजस्वी यादव भरी हुंकार - Lok Sabha Election 2024

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मीडिया पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की बिहार में अकेले हवा टाइट कर दिए - Tejashwi Yadav in Ulgulan rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.