पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हो रही है. पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे हैं. पूरे देश में जातीय गणना नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विकास के लिए यह डिमांड रखना चाहिए.
उपचुनाव में महागठबंधन की जीत: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में हुए चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हो रही है. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में भी एक चरण का मतदान हो गया है. अब यह संदेह नहीं रहा है कि वहां कोई और आ रहा है.झारखंड में पहले चरण के चुनाव साफ स्पष्ट हो गया है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है, इसमें कोई दो राय नहीं है.जनता ने साफ संकेत दे दिया है.
'नीतीश कुमार किसी के भी पैर छू सकते हैं': वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दरभंगा दौरे के बाद कल जमुई दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा प्रधानमंत्री बिहार आए उनका स्वागत है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बिहार की पुरानी मांगों को पूरा करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से पैर छूने की कोशिश की है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार उन्होंने पैर छुए हैं. अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी के भी पैर छू ले रहे हैं तो प्रधानमंत्री के पैर छूने में कोई दिक्कत नहीं है.
"पीएम मोदी बिहार तो बार-बार आते हैं, लेकिन अभी भी वह बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रहे हैं. पूरे देश में जातीय गणना नहीं किया जा रहा है. इन सब मांगों पर भी उन्हें गौर करना चाहिए."-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें
- 'सर से पांव तक समाजवादी हैं नीतीश कुमार', उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी यादव को करारा जवाब
- 'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार
- 'पीएम नरेंद्र मोदी को सात समुंदर पार फेंक देना है'.. बेलागंज में पुराने तेवर में दिखे लालू यादव
- हिंदुत्व के मुद्दे पर BJP-JDU आमने-सामने, नए स्लोगन से 2025 की तैयारी में जुटे तेजस्वी
- तेजस्वी यादव अपने मूर्ख लोगों को मूर्ख बना रहे हैं, मांझी बोले- 'पहले पटका था, इस बार भी पटकेंगे'