नागौर: लोकदेवता तेजाजी के निर्वाण दिवस पर खरनाल में 13 सितंबर को मेला भरेगा. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. इसके लिए मंदिर कमेटी और पुलिस की ओर से तैयारियां की जा रही है. इस मेले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी आएंगे. वे तेजाजी के दर्शन के बाद एक घंटे तीस मिनट तक खरनाल में रुकेंगे. इसके बाद निर्वाणस्थली सुरसुरा जाएंगे. उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा फाइनल होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियां शुरू कर दी है.
नागौर के जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ 13 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर हैलिकाॅप्टर से खरनाल हैलीपेड पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ रहेंगी. इसके बाद वे खरनाल में तेजाजी मंदिर जाएंगे.उपराष्ट्रपति दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर वायुसेना के विशेष हैलिकाॅप्टर से तेजाजी महाराज की निर्वाणस्थली सुरसुरा के लिए उड़ान भरेंगे.
पढ़ें: तेजाजी मेले में साढ़े चार करोड़ की लागत से बनाया गया गार्डन रहा आकर्षण का केंद्र
उपराष्ट्रपति दूसरी बार आ रहे है खरनाल: बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेजाजी महाराज के दर्शन करने दूसरी बार खरनाल आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. हैलीपेड तैयार करवाया जा रहा है. बिजली, सड़क पानी और चिकित्सा के विभाग के अधिकारियों को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है. जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती बुधवार शाम से ही शुरू कर दी जाएगी.