उन्नाव: जिला स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात हो गयी. यहां एक किशोरी की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले भोलेनाथ तिवारी का बेटा (11) तमंचे से खेल रहा था, तभी खेलते वक्त अचानक असलहे का ट्रिगर दब गया. इससे कमरे में मौजूद उसकी बड़ी बहन इशिता (16) को गोली लग गई. गोली लगने से किशोरी मौके पर ही गिर गई और दम तोड़ दिया. वहीं, गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग जब घर के अंदर गए तो देखा बच्चे चिल्ला रहे हैं और एक बेटी जमीन पर लेटी हुई है जो खून से लथपथ है. वहीं, घटना की जानकारी पड़ोसियों ने इशिता के पिता को दी. सूचना के बाद पिता अपनी पत्नी को लेकर वापस घर पहुंचे. वहीं, इस दौरान किसी ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस आगे की जांच कर रही है.
किशोरी के पिता भोलेनाथ तिवारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ उसकी बहन के यहां गए हुए थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि उनका बेटा घर के बाहर खेल रहा था. कूड़े के पास उसे कहीं एक अवैध असलहा मिल गया, जिसे उठाकर वह घर ले गया. वहां उसे अपनी बहन को दिखाने लगा. तभी अचानक उससे गोली चल गई. गोली उनकी बड़ी बेटी को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
सदर कोतवाली इंचार्ज प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गदनखेड़ा में एक घर में अवैध असलहे से गोली चलने से एक किशोरी की मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की जांच रही है.