हमीरपुर : जिले में जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक किशोरी को बहलाफुसला कर अपने घर ले गया. यहां उसे कमरे में बंदकर दुष्कर्म किया. इधर किशोरी के खोजते हुए उसके परिजन पहुंच गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
14 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात्रि वह घर में अपनी दो बहनों के साथ थी. परिजन गांव में निमंत्रण में गए हुए थे. रात्रि आठ बजे के करीब गांव का राजकिशोर उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया. यहां आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके शोर मचाने पर खोजने निकले परिजन भी पहुंच गए. परिजनों को देखकर आरोपी भागने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया. आरोपी ने हाथपाई भी की.
इसके बाद परिजनों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष प्रिंस ने बताया कि पीड़िता के परिजन शनिवार को आरोपी को पकड़कर थाने ले आए थे. आरोपी को चोटें आई हैं. दोनो पक्ष का मेडिकल कराया गया है. शनिवार शाम शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ आशीष यादव ने बताया पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा दिया गया है.