सिवान : बिहार के सिवान में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. 4 की संख्या में आरोपियों ने पहले अगवा किया फिर एक दिन तक बंधक बनाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा नवतन थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह जब शौच के लिए बाहर निकली हुई थी तभी 4 की संख्या में मनचलों ने उसे अगवा किया और थोड़ी दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
सिवान में किशोरी के साथ गैंगरेप : झाड़ी नुमा खेत में पेड़ के पास उसका हाथ पैर और मुंह बांधकर पूरे दिन आरोपियों ने रखा. इधर परिजन किशोरी के घर न लौटने पर परेशान होते रहे. परिवार वाले थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की ठानी. हालांकि इसी बीच उनकी बच्ची दरिंदों के चंगुल से छूटकर घर आई और उसने पूरी आपबीती सुनाई.
अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म : पीड़िता ने बताया कि 4 की संख्या में बदमाशों ने उसके साथ गलत काम किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. किसी से कहने पर फिर इस घटना को दोहराने की धमकी दी है. एक पोखर के पास पेड़ से बांधकर रखा गया था. परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की सूचना दी तो सिवान पुलिस हरकत में आई और इस मामले में एक आरोपी को दबोच लिया गया है. बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है.
पीड़िता का कराया जा रहा मेडिकल : इस मामले में नवतन थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराकर सिवान के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले में एक आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. उससे पूछताछ कर बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
"चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और पीड़िता एवं आरोपी को मेडिकल जांच के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया है. बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"- अशोक कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी, नवतन
ये भी पढ़ें-