ETV Bharat / state

चाय पीने कार लेकर निकले दो किशोर, सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया - कानपुर कार सवार नाबालिग एक मौत

कानपुर में तेज रफ्तार कार एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गई. कार नाबालिग चला रहा था. साथ में उसका नाबालिग दोस्त भी था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 5:00 PM IST

कानपुर में कार चला रहे नाबालिगों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया.

कानपुर: शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में कार लेकर चाय पीने के लिए निकले दो किशोरों ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिस शख्स की जान गई, वह राजस्थान का रहने वाला था और यहां अपने रिश्तेदार के पास आया था. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक दो नाबालिग बुधवार की देर रात करीब 3 बजे चाय पीने के लिए घर से कार लेकर निकले थे. कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि कार चला रहे किशोर ने नियंत्रण खो दिया. मिल्क बोर्ड चौकी के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सो रहे कन्हैया लाल को कुचल दिया. कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही कन्हैयालाल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया.

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि कार में दो नाबालिग सवार थे. अभी तक में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, जिसके चलते नाबालिगों पर पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि देर रात किशोरों को घरवालों ने कार क्यों दी, हादसे की जिम्मेदारी किसकी है जैसे सवालों पर पुलिस भी कुछ नहीं कह रही है. पुलिस को मृतक के परिजनों के आने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : Watch: कानपुर में पुलिस ने वारंटी को घसीटते हुए डंडे से पीटा, परिजनों ने लगाए अभद्रता के आरोप

यह भी पढ़ें : कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

कानपुर में कार चला रहे नाबालिगों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया.

कानपुर: शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में कार लेकर चाय पीने के लिए निकले दो किशोरों ने सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ा दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिस शख्स की जान गई, वह राजस्थान का रहने वाला था और यहां अपने रिश्तेदार के पास आया था. पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक दो नाबालिग बुधवार की देर रात करीब 3 बजे चाय पीने के लिए घर से कार लेकर निकले थे. कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि कार चला रहे किशोर ने नियंत्रण खो दिया. मिल्क बोर्ड चौकी के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे सो रहे कन्हैया लाल को कुचल दिया. कन्हैया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची गोविंद नगर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही कन्हैयालाल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया.

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि कार में दो नाबालिग सवार थे. अभी तक में पीड़ित परिवार की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, जिसके चलते नाबालिगों पर पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि देर रात किशोरों को घरवालों ने कार क्यों दी, हादसे की जिम्मेदारी किसकी है जैसे सवालों पर पुलिस भी कुछ नहीं कह रही है. पुलिस को मृतक के परिजनों के आने का इंतजार है.

यह भी पढ़ें : Watch: कानपुर में पुलिस ने वारंटी को घसीटते हुए डंडे से पीटा, परिजनों ने लगाए अभद्रता के आरोप

यह भी पढ़ें : कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.