छपरा: बिहार के छपरा के डोरीगंज बाजार में एक मेडिकल हॉल में इंजेक्शन देने के बाद 13 साल के किशोर की मौत हो गई. इससे परिजन आक्रोशित हो गए मेडिकल हॉल के संचालक से मारपीट करने लगे. इससे अफरातफरी मच गई. परिजनों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साए लोगों पुलिस पर हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति के संभाला.
छपरा में इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत: बताया जाता है कि किशोर की तबीयत बिगड़ने के बाद डोरीगंज बाजार स्थित मेडिकल हॉल में इंजेक्शन दिया गया. जिससे किशोर की तबीयत और बिगड़ने लगी और मौत हो गई. परिजन मेडिकल हॉल के संचालक से मारपीट करने लगे. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को समझाने की कोशिश की पर परिजन पुलिस की बात माने को तैयार नहीं हुए और पुलिस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज: पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को शांत किया और और मेडिकल हॉल के संचालक छोटेलाल चौरसिया एवं उसकी पत्नी को हिरासत में लिया. पुलिस किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस डोरीगंज में कैंप कर रही है. पुलिस की लाठीचार्ज से इलाके में दहशत का माहौल है. किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
"मेडिकल हॉल के संचालक छोटेलाल चौरसिया और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया है. अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. स्थिति सामान्य है. डोरी बाजार में पुलिस कैंप कर रही है" -मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
फरमाइशी गाने पर डांस करने से इंकार करना पड़ा महंगा, शादी समारोह में किन्नरों के साथ मारपीट
सारण में बैंक लूट की साजिश नाकाम, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा
'जनता ने बेरोजगार कर दिया, तो वो घूम रहे हैं'- मंगल पांडे का तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज