नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-54 स्थित खरगोश पार्क के वेटलैंड में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की है. पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली कि वैटलैंड में 14 वर्षीय अंकुश नाम का किशोर डूब गया है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की संयुक्त कोशिशों के बाद लगभग एक घंटे बाद अंकुश के शव को पानी से बाहर निकाला.
पुलिस ने किशाेर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंकुश अपने दोस्तों के साथ पार्क में नहाने के लिए गया था. घटना के बाद उसके दोस्त मौके से फरार हो गए, जिससे घटना की परिस्थितियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर के पिता चौड़ा गांव में मोची का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में आग लगने की घटना के साथ ही डूबने से मौत के मामले भी बढ़े, जानें क्या है वजह
पीड़ित परिजनों ने दर्ज नहीं कराई शिकायतः थाना सेक्टर 24 के प्रभारी ने बुधवार को बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. पार्क में मौजूद लोगों का बयान लिया गया है. किशोर वेटलैंड में डूबा है या किसी के द्वारा कोई साजिश की गई है, इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. इस घटना के संबंध में अभी तक किशोर के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कोई और लिखित शिकायत दर्जन नहीं कराई गई है. शिकायत प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली नंगली विहार में नौ साल के बच्चे की छठ घाट में डूबने से मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका