चरखी दादरी: पिछले दिनों दादरी के उत्सव गार्डन में हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोरी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया कि दोस्त की शादी में छुट्टी पर आये आर्मी जवान द्वारा अपने दोस्त का हथियार लेकर हर्ष फायरिंग की गई थी. इस पर किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी आर्मी जवान प्रदीप कुमार को काबू कर कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
यह था मामला : बता दें कि गत 11 दिसंबर को झज्जर जिले के गांव बहु झोलरी निवासी अशोक कुमार अपने दोस्त विजय की बेटी रवीना की शादी में शामिल होने के लिए दादरी आया था. उसके साथ पत्नी सविता, बेटी जिया, रिया व बेटा मयंक भी था. कन्यादान करके वापस जाने के दौरान बारातियों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें उसकी 14 वर्षीय बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा जीया को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी और पत्नी सविता गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
कारतूस डालते समय चली गोली : डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि मामले में एसपी अर्श वर्मा द्वारा कई स्पेशल टीमों का गठन किया था. इस मामले में स्पेशल स्टाफ की टीम के एएसआई राजकपुर की टीम ने आरोपी झज्जर जिला के गांव मातनहेल निवासी आर्मी जवान प्रदीप कुमार को गांव इमलोटा से काबू किया. पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि वो आर्मी में नौकरी करता है और दोस्त की शादी में छुट्टी लेकर आया था. शादी में अपने अन्य दोस्त के हथियार में कारतूस डालते समय अचानक से फायरिंग हो गई, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें : चरखी दादरी में हर्ष फायरिंग: गोली लगने से बच्ची की मौत, महिला की हालत गंभीर, कन्यादान के लिए शादी में आया था परिवार