ETV Bharat / state

डीयू में आयोजित होने वाले रन फॉर विकसित भारत को लेकर शिक्षक संगठनों का विरोध,आयोजन को बताया राजनीति से प्रेरित - Run for Viksit bharat in DU

Teachers against Run for Viksit bharat in DU : दिल्ली विश्वविद्यालय ये ये घोषणा की है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले 'रन फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में 5,000 से अधिक छात्र भाग लेंगे. जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक मोर्चा ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाया और इसे पूरे तरीके से राजनीति से प्रेरित बताते हुए अचार संहिता का उल्लंघन बताया है.

रन फॉर विकसित भारत को लेकर शिक्षक संगठनों का विरोध
रन फॉर विकसित भारत को लेकर शिक्षक संगठनों का विरोध (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से आठ मई को आयोजित होने जा रहे रन फॉर विकसित भारत को लेकर डीयू के शिक्षक संगठन ने विरोध जताया है. उन्होंने आयोजन को चुनाव अचार संहिता उल्लंघन करार दिया है. संगठन ने आयोजन को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है. दूसरी ओर, डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजनीति का इससे कोई लेना देना नहीं है. छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजन किया जा रहा है.

सभी देशवासी विकसित भारत का सपना देख रहे हैं. इसलिए इसको उसका नाम दिया गया है.इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) के चेयरमैन प्रो. पंकज गर्ग ने कहा कि आयोजन 16 मार्च से लागू भारतीय चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से चुनाव लड़ने वाली एक विशिष्ट पार्टी के लिए प्रचार किया जा रहा है. इस आयोजन की जानकारी देने के लिए आयोजित बैठक में कुलजीत चहल को आमंत्रित किया गया था. कुलजीत एनडीएमसी के सदस्य हैं. वह दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेता व पदाधिकारी हैं. किसी पार्टी का एक सक्रिय राजनेता ऐसे कार्यक्रम के लिए एक शैक्षणिक संस्थान का उपयोग कैसे कर सकता है जो आम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग द्वारा पहले से अधिसूचित दिशानिर्देशों के खिलाफ है. इस पूरे मामले की शिकायत इंटेक की ओर से चुनाव आयोग को की जाएगी.

डेमाक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की अध्यक्ष प्रो. आभा देव हबीब ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने मार्च 2024 में विकसित भारत अभियान के बारे में संदेश प्रसारित करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को कानूनी रूप से फटकार लगाई थी. इसके बाद विकसित भारत के नाम से आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए एक इकाई के रूप में शैक्षणिक संस्थान का इस्तेमाल किया जा रहा है. यदि ऐसा नहीं होता तो लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद किसी भी तारीख को आयोजित किया जा सकता था.

डीयू प्रशासन का दावा है कि यह आयोजन लोकसभा मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने और इसमें भागीदारी के लिए किया जा रहा है, लेकिन अगर ऐसा है तो इसे रन फार पार्टिसिपेटिव डेमोक्रेसी के बजाय रन फार विकसित भारत क्यों कहा गया. डीटीएफ भारत के चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके शैक्षणिक संस्थान की सार्वजनिक स्थिति को कमजोर करने के डीयू प्रशासन के इस प्रयास की निंदा करता है. साथ ही इस आयोजन पर तुरंत रोक लगाने की मांग करता है.

ये भी पढ़ें : डीयू में रोजगार मेले के अंतिम दिन 1777 छात्र पहुंचे, अगले महीने कंपनियां छात्रों को देंगी चयन की सूचना -

पूरे मामले पर डीयू के कुलसचिव डा. विकास गुप्ता ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. मतदान के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम है. इसलिए इसमें प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता राजकुमार राव को भी आमंत्रित किया गया है. कुलजीत चहल एनडीएमसी के सदस्य हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया था, लेकिन आपत्ति है तो उन्हें आयोजन से दूर रखा जाएगा. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और हर भारतीय का देश को विकसित बनाने का सपना है, यह उसके लिए किया जा रहा है. बता दें कि रन फॉर विकसित भारत में पांच हजार छात्र भाग लेंगे. आठ मई को दौड़ सुबह सात बजे से डीयू के गेट नंबर एक से शरू होगी और 2.4 किमी का चक्कर लगाकर डीयू के खेल परिसर में समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें : डीयू के शिक्षा संकाय में छात्रा का यौन उत्पीड़न, कर्मचारी की सेवा समाप्त

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की ओर से आठ मई को आयोजित होने जा रहे रन फॉर विकसित भारत को लेकर डीयू के शिक्षक संगठन ने विरोध जताया है. उन्होंने आयोजन को चुनाव अचार संहिता उल्लंघन करार दिया है. संगठन ने आयोजन को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है. दूसरी ओर, डीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजनीति का इससे कोई लेना देना नहीं है. छात्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजन किया जा रहा है.

सभी देशवासी विकसित भारत का सपना देख रहे हैं. इसलिए इसको उसका नाम दिया गया है.इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) के चेयरमैन प्रो. पंकज गर्ग ने कहा कि आयोजन 16 मार्च से लागू भारतीय चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से चुनाव लड़ने वाली एक विशिष्ट पार्टी के लिए प्रचार किया जा रहा है. इस आयोजन की जानकारी देने के लिए आयोजित बैठक में कुलजीत चहल को आमंत्रित किया गया था. कुलजीत एनडीएमसी के सदस्य हैं. वह दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेता व पदाधिकारी हैं. किसी पार्टी का एक सक्रिय राजनेता ऐसे कार्यक्रम के लिए एक शैक्षणिक संस्थान का उपयोग कैसे कर सकता है जो आम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग द्वारा पहले से अधिसूचित दिशानिर्देशों के खिलाफ है. इस पूरे मामले की शिकायत इंटेक की ओर से चुनाव आयोग को की जाएगी.

डेमाक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की अध्यक्ष प्रो. आभा देव हबीब ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने मार्च 2024 में विकसित भारत अभियान के बारे में संदेश प्रसारित करने के लिए इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को कानूनी रूप से फटकार लगाई थी. इसके बाद विकसित भारत के नाम से आयोजन आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए एक इकाई के रूप में शैक्षणिक संस्थान का इस्तेमाल किया जा रहा है. यदि ऐसा नहीं होता तो लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद किसी भी तारीख को आयोजित किया जा सकता था.

डीयू प्रशासन का दावा है कि यह आयोजन लोकसभा मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने और इसमें भागीदारी के लिए किया जा रहा है, लेकिन अगर ऐसा है तो इसे रन फार पार्टिसिपेटिव डेमोक्रेसी के बजाय रन फार विकसित भारत क्यों कहा गया. डीटीएफ भारत के चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके शैक्षणिक संस्थान की सार्वजनिक स्थिति को कमजोर करने के डीयू प्रशासन के इस प्रयास की निंदा करता है. साथ ही इस आयोजन पर तुरंत रोक लगाने की मांग करता है.

ये भी पढ़ें : डीयू में रोजगार मेले के अंतिम दिन 1777 छात्र पहुंचे, अगले महीने कंपनियां छात्रों को देंगी चयन की सूचना -

पूरे मामले पर डीयू के कुलसचिव डा. विकास गुप्ता ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. मतदान के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम है. इसलिए इसमें प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और अभिनेता राजकुमार राव को भी आमंत्रित किया गया है. कुलजीत चहल एनडीएमसी के सदस्य हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया था, लेकिन आपत्ति है तो उन्हें आयोजन से दूर रखा जाएगा. इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है और हर भारतीय का देश को विकसित बनाने का सपना है, यह उसके लिए किया जा रहा है. बता दें कि रन फॉर विकसित भारत में पांच हजार छात्र भाग लेंगे. आठ मई को दौड़ सुबह सात बजे से डीयू के गेट नंबर एक से शरू होगी और 2.4 किमी का चक्कर लगाकर डीयू के खेल परिसर में समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें : डीयू के शिक्षा संकाय में छात्रा का यौन उत्पीड़न, कर्मचारी की सेवा समाप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.