ETV Bharat / state

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों को हिन्दी के प्रश्न ने किया परेशान, रीजनिंग के कुछ प्रश्न ज्यादा घुमावदार - Teacher Recruitment Exam In Patna

BPSC Teacher Exam: बिहार शिक्षक बहाली TRE 3.0 को लेकर पटना में परीक्षा आयोजित की गई. शुक्रवार को दूसरी पाली में परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार हिन्दी के प्रश्न काफी कठिन रहे. पढ़ें पूरी खबर.

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 7:48 PM IST

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

पटनाः बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में पटना के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई. पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में प्राथमिक शिक्षक पद के लिए परीक्षा हुई. परीक्षा हॉल से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी विषय से काफी कठिन सवाल पूछे गए. कुछ परीक्षार्थियों ने रीजनिंग के प्रश्न भी ज्यादा उलझाने वाला रहे.

'हिन्दी से 22 से 25 प्रश्न रहे': पहले शिफ्ट में मध्य विद्यालय के शिक्षक पद के लिए परीक्षा की गई. अभ्यर्थियों कहा कि उनके विषय से संबंधित प्रश्न काफी कठिन पूछे गए थे. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा के बाद शिक्षा का अभ्यर्थियों ने कहा कि हिंदी विषय से जो 22 से 25 प्रश्न पूछे गए थे, वे काफी कठिन थे.

'प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड पिछली बार जैसा': यूपी से आए परीक्षार्थी शुभम उपाध्याय ने बताया कि "हिंदी विषय में प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टैंडर्ड के थे. बाकी सभी विषय में प्रश्न सामान्य स्तर के थे. पिछली बार भी उन्होंने परीक्षा दी थी. इस बार भी दी है. प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड जो पिछली बार था वही इस बार भी रहा."

'हिंदी के प्रश्न बहुत कठिन': शिक्षक अभ्यर्थी पूजा देवी ने बताया कि "हिंदी के प्रश्न बहुत कठिन थे. बाकी सभी विषय के प्रश्न आसान थे. अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, और विज्ञान से प्रश्न आसान थे लेकिन रीजनिंग के भी प्रश्न घुमावदार थे. एक स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र था. बहुत अधिक कठिन नहीं कहा जाएगा."

'अच्छे स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा': अभ्यर्थी आलोक कुमार ने कहा कि "परीक्षा बहुत अच्छी गई है. सभी प्रश्न उन्हें आसान लगे. इस बार वह अस्वस्थ हैं कि शिक्षक बन जाएंगे क्योंकि इस बार कंपटीशन भी अधिक टफ नहीं है." शिक्षक अभ्यर्थी रितेश सिंह ने कहा कि "सभी प्रश्न आसान थे. एनसीईआरटी और एससीईआरटी पाठ्यक्रम से सवाल पूछे गए थे. प्रश्न पत्र में जनता दल के गठन से संबंधित भी प्रश्न थे. रीजनिंग के प्रश्न टाइम टेकिंग वाले थे. एक अच्छे स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा है."

30 केंद्रों में परीक्षा आयोजितः प्राथमिक शिक्षक के 28216 पदों पर निकली वैकेंसी में 160644 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. 26 जिला के 415 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें पटना जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पटना के एएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देखकर निकलते परीक्षार्थियों ने बताया कि मॉडरेट स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा.

यह भी पढ़ेंः

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा

पटनाः बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में पटना के विभिन्न केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई. पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में प्राथमिक शिक्षक पद के लिए परीक्षा हुई. परीक्षा हॉल से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिंदी विषय से काफी कठिन सवाल पूछे गए. कुछ परीक्षार्थियों ने रीजनिंग के प्रश्न भी ज्यादा उलझाने वाला रहे.

'हिन्दी से 22 से 25 प्रश्न रहे': पहले शिफ्ट में मध्य विद्यालय के शिक्षक पद के लिए परीक्षा की गई. अभ्यर्थियों कहा कि उनके विषय से संबंधित प्रश्न काफी कठिन पूछे गए थे. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा के बाद शिक्षा का अभ्यर्थियों ने कहा कि हिंदी विषय से जो 22 से 25 प्रश्न पूछे गए थे, वे काफी कठिन थे.

'प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड पिछली बार जैसा': यूपी से आए परीक्षार्थी शुभम उपाध्याय ने बताया कि "हिंदी विषय में प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के स्टैंडर्ड के थे. बाकी सभी विषय में प्रश्न सामान्य स्तर के थे. पिछली बार भी उन्होंने परीक्षा दी थी. इस बार भी दी है. प्रश्न पत्र का स्टैंडर्ड जो पिछली बार था वही इस बार भी रहा."

'हिंदी के प्रश्न बहुत कठिन': शिक्षक अभ्यर्थी पूजा देवी ने बताया कि "हिंदी के प्रश्न बहुत कठिन थे. बाकी सभी विषय के प्रश्न आसान थे. अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, और विज्ञान से प्रश्न आसान थे लेकिन रीजनिंग के भी प्रश्न घुमावदार थे. एक स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र था. बहुत अधिक कठिन नहीं कहा जाएगा."

'अच्छे स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा': अभ्यर्थी आलोक कुमार ने कहा कि "परीक्षा बहुत अच्छी गई है. सभी प्रश्न उन्हें आसान लगे. इस बार वह अस्वस्थ हैं कि शिक्षक बन जाएंगे क्योंकि इस बार कंपटीशन भी अधिक टफ नहीं है." शिक्षक अभ्यर्थी रितेश सिंह ने कहा कि "सभी प्रश्न आसान थे. एनसीईआरटी और एससीईआरटी पाठ्यक्रम से सवाल पूछे गए थे. प्रश्न पत्र में जनता दल के गठन से संबंधित भी प्रश्न थे. रीजनिंग के प्रश्न टाइम टेकिंग वाले थे. एक अच्छे स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा है."

30 केंद्रों में परीक्षा आयोजितः प्राथमिक शिक्षक के 28216 पदों पर निकली वैकेंसी में 160644 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. 26 जिला के 415 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें पटना जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पटना के एएन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देखकर निकलते परीक्षार्थियों ने बताया कि मॉडरेट स्टैंडर्ड का प्रश्न पत्र रहा.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.