उदयपुर. जिले के सलूंबर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जावर माइंस थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की निर्मम तरीके से तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई. इस दौरान बीच बचाव में आए शिक्षक के पिता पर भी हत्यारे ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या : सलूम्बर के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव में गुरुवार देर शाम शिक्षक शंकरलाल (40) पुत्र डाल चंद मेघवाल की घर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मौके पर बीच बचाव के दौरान मृतक के पिता डालचंद पर भी हमला किया गया, जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल को नजदीकी चिकित्सालय जावद पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के आरोपी को नामजद कर उसकी धरपकड़ को लेकर पुलिस दल गठित कर अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिए गए हैं. प्रारम्भिक जांच में हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : आनंदपाल एनकाउंटर में ट्विस्ट, कोर्ट ने गोली मारने के तरीके पर उठाया सवाल तो पुलिस की 'कहानी' पर फिरा पानी - Anand pal Encounter Case
मृतक के भाई प्रकाश ने बताया कि पापा दुकान पर बैठे थे. इस दौरान एक युवक सिगरेट लेने के लिए दुकान पर आया था. इस दौरान मेरा भाई घर से नीचे उतरा था. आरोपी ने पीछे से उस पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. जब बीच-बचाव के लिए मेरे पिता आए तो बदमाश ने उनपर पर भी तलवार से हमला किया, जिससे उनके हाथ में भी गंभीर चोट आई है. प्रकाश ने बताया कि जब तेज गति से चिल्लाने की आवाज सुनी तो हम लोग वहां आए. इस दौरान मेरा पिता और मेरा भाई दोनों खून से लतपथ हुए पड़े थे. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. हालांकि इस दौरान भाई की मौत हो चुकी थी.
इस घटना की सूचना मिलने के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. वहीं सूचना के साथ ही समाज के लोग और गांव लोग मौके पर पहुंचे. उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने घटना को लेकर खासा आक्रोश जताया.