फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में घुसकर टीचर की हत्या मामले में शामिल गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को पुलिस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. बताया जा रहा है कि शराब ठेकों की रंजिश को लेकर हत्या की गई थी. खैरमपुरिया पर 2023 में सोनीपत में सरपंच की हत्या, गोहाना में प्रसिद्ध मिठाई की दुकान में फायरिंग, मुरथल के ढाबे पर दिन दहाड़े हत्या, दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग शॉप पर एक व्यक्ति की हत्या आदि में शामिल होने के आरोप भी लगे हैं. वहीं, हिसार में महिंद्रा कार डीलर पर भी गोलियां बरसाने के मामले में भी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया था.
गैंगस्टर खैरमपरिया पर कई मामले दर्ज: फतेहाबाद के गांव रामसरा के राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर शिक्षक दड़ौली निवासी जितेंद्र की हत्या मामले में शामिल आरोपी गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को शनिवार को भट्टूकलां पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. आरोपी को पुलिस हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर ले गई आई थी. पुलिस के मुताबिक काला खैरमपुरिया के कहने पर स्कूल में घुसकर बदमाशों ने जितेंद्र पर फायरिंग की थी. शराब ठेकों की रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था. ये वारदात 1 मार्च 2021 को हुई थी. इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने मृतक जितेंद्र के चचेरे भाई स्टालिन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
मामले के 6 आरोपी पहले से गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस में पुलिस पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया व अनिल निवासी हिसार पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी था. राकेश ने शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए थे. गुरुग्राम एसटीएफ की टीम काला खैरमपुरिया को थाईलैंड से गिरफ्तार करके लाई थी. इस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. बर्गर किंग हत्याकांड में भी इसका नाम आया. राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया 2020 से पैरोल पर आने के बाद से भगोड़ा घोषित हो गया था.
खैरमपुरिया का आपराधिक रिकॉर्ड: खैरमपुरिया का आपराधिक रिकॉर्ड साल 2014 से शुरू हुआ. जिसमें हत्या, लूट, डकैती, फिरौती और अवैध हथियार रखना के मामले दर्ज हैं. एसटीएफ के डीआईजी सिमरजीत सिंह ने यह भी बताया कि राकेश खैरमपुरिया पुलिस से बचते हुए विदेश पहुंच गया और वहां से अपना नेटवर्क चलाना शुरू कर दिया.
वारदातों का मास्टरमाइंड खैरमपुरिया: 24 जून 2024 को तीन नकाबपोश बदमाशों ने हरियाणा के हिसार में महिंद्रा कार डीलर पर भी गोलियां बरसाई थी. इस मामले में एसटीएफ हरियाणा ने जांच शुरू की तो पता चला की राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ही मास्टरमाइंड है. एसटीएफ जांच में यह भी सामने आया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए खैरमपुरिया ने हथियारों की व्यवस्था की और पूरी प्लानिंग भी तैयार की.
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को 6 दिन की पुलिस रिमांड, हिसार में कई आपराधिक मामले दर्ज - Gangster Kala Khairampuria
ये भी पढ़ें: हिसार में गैंगस्टर काला खैरमपुरिया की निशानदेही पर हथियार बरामद, आज फिर कोर्ट में पेशी - Gangster Kala Khairampur