हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा पूरा देश में चर्चा का विषय रही. जिसका असर अब पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है. हल्द्वानी हिंसा के बाद पहाड़ों पर घूमने वाले पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं.जिसके चलते यहां टैक्सी कारोबार पर असर पड़ा है.
हल्द्वानी में टैक्सी का बड़ा कारोबार है, यहीं से ही पर्यटक पहाड़ों का सफर करते हैं. पहाड़ों पर यात्रा का मुख्य साधन टैक्सी हैं, ऐसे में बसों और ट्रेन से आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है.टैक्सी कारोबारियों की मानें तो हल्द्वानी में हिंसा के चलते उनका टैक्सी कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. बाहर से आने वाले यात्रियों ने अपनी टैक्सी की बुकिंग रद्द कर दी है. टैक्सी कारोबारियों का कहना है कि उनका कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है और इस नुकसान के भरपाई करने में उनका काफी समय लगेगा. कुछ पर्यटक बाहर से आ रहे हैं, जो डरे हुए हैं.
टैक्सी कारोबारियों का कहना है कि अधिकतर टैक्सी संचालकों ने बैंक से लोन लेकर कारोबार शुरू किया है. कारोबार ठप होने से बैंक की किश्त देने के भी लाले पड़ रहे हैं. गौर हो कि बनभूलपुरा हिंसा के बाद क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है. वहीं जिला मजिस्ट्रेट ने हालात में सुधार के बाद शुक्रवार को अलग-अलग जगहों में कर्फ्यू में 3 से 8 घंटे की ढील दी है.कर्फ्यू में छूट के दौरान बाहरी आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. ढील अवधि के दौरान सभी तरह की दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें-
- हल्द्वानी हिंसा मामले में बड़ी खबर, भगोड़ा घोषित हुआ अब्दुल मलिक, नौ उपद्रवियों की संपत्ति होगी कुर्क
- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से होगी नुकसान की वसूली, नगर निगम ने भेजा 2.44 करोड़ का नोटिस
- मर्डर में जेल जा चुका है हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल मलिक, कभी बेचता था चावल आज है करोड़ों की संपत्ति