ETV Bharat / state

देहरादून Sea World Carnival में टैक्स चोरी, आयोजकों ने मौके पर चुकाएं 1.5 लाख, जांच अभी भी जारी - Sea World Carnival Tax Evasion

Sea World Carnival in Dehradun, Sea World Carnival Tax Evasion देहरादून में Sea World Carnival के आयोजकों पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. GST डिपार्टमेंट इस इवेंट की मॉनिटरिंग कर रहा है. टैक्स चोरी के मामले में आयोजकों ने अभी 1.5 लाख रुपए चुकाये हैं. अभी आयोजकों से पूछताछ होनी बाकी है.

Etv Bharat
देहरादून Sea World Carnival में टैक्स चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 5:29 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले 2 महीने Sea World Carnival लगा हुआ है. सी वर्ड कार्निवाल और टनल एक्वेरियम में लगाए जाने वाले एंट्री टिकट पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें में GST विभाग कार्यवाही करने जा रहा है. आयुक्त कर उत्तराखंड के इशारे पर देहरादून शहर में होने वाले तमाम इवेंट्स और अन्य गतिविधियों पर GST डिपार्मेंट की मॉनिटरिंग चल रही है. इसी के चलते टैक्स डिपार्टमेंट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग के संज्ञान में देहरादून बन्नू स्कूल के सामने मौजूद मैदान में चल रहे Sea World Carnival में लगने वाले एंट्री टिकट में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है.

बता दें देहरादून रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में Sea World Carnival के नाम से प्रर्दशनी का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रदर्शनी में टनल एक्वेरियम के रूप में देश और दुनिया भर की दुर्लभ प्रजातियों की मछलियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. GST डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में पाया है कि इस इवेंट के आयोजक प्रदर्शनी में काफी मात्रा में एंट्री टिकट लगा रहे हैं, लेकिन राज्य में रजिस्टर्ड न होने के कारण उत्तराखंड राज्य को इस से कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है. GST टीम ने प्रदर्शनी संचालकों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह आयोजन कुछ ही समय के लिए किया जा रहा है. आयोजन तकरीबन 2 महीने से ज्यादा समय से जारी है. प्रदर्शनी संचालक विभाग द्वारा पूछे गये प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये. उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए कुल 1.50 लाख का टैक्स मौके पर ही जमा करवाया गया है.

वहीं इस मामले पर जब प्रदर्शनी आयोजक भास्कर से बात की गई तो उन्होंने कहा टैक्स जमा कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. जीएसटी इन्वेस्टिगेशन अधिकारी श्याम तिरुवा ने बताया गया अभी प्राथमिक जांच चल रही है. आयोजकों से समय लिया गया है. वह लखनऊ गए हैं, जल्द ही आयोजकों से अन्य दस्तावेजो के अलावा बैंक डीटेल्स ली जाएगी. आयोजकों द्वारा जमा करवाए गए डेढ़ लाख के अनुसार इसमें 8 से 10 लाख रुपए तक के रेवेन्यू का टैक्स प्राप्त हो चुका है. कितना टैक्स वास्तव में चोरी हुआ है ये जांच के बाद साफ होगा. इसके अलावा प्रदर्शनी में दिखाई जा रही दुर्लभ प्रजातियों की मछलियों पर वन्यजीव प्रतिपालक ने संज्ञान लेने की बात कही है. वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड समीर सिन्हा ने कहा उनके संज्ञान में यह मामला आया है. वह इसकी जांच करवाएंगे.

पढ़ें-थप्पड़ कांड में बढ़ेंगीं कंगना की मुश्किलें, कुलविंदर कौर के समर्थन में उतरे किसान, होगा बड़ा आंदोलन! - Kangana Ranaut Thappad Case

देहरादून: राजधानी देहरादून में पिछले 2 महीने Sea World Carnival लगा हुआ है. सी वर्ड कार्निवाल और टनल एक्वेरियम में लगाए जाने वाले एंट्री टिकट पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें में GST विभाग कार्यवाही करने जा रहा है. आयुक्त कर उत्तराखंड के इशारे पर देहरादून शहर में होने वाले तमाम इवेंट्स और अन्य गतिविधियों पर GST डिपार्मेंट की मॉनिटरिंग चल रही है. इसी के चलते टैक्स डिपार्टमेंट की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग के संज्ञान में देहरादून बन्नू स्कूल के सामने मौजूद मैदान में चल रहे Sea World Carnival में लगने वाले एंट्री टिकट में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है.

बता दें देहरादून रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में Sea World Carnival के नाम से प्रर्दशनी का आयोजन किया जा रहा है. इसी प्रदर्शनी में टनल एक्वेरियम के रूप में देश और दुनिया भर की दुर्लभ प्रजातियों की मछलियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. GST डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में पाया है कि इस इवेंट के आयोजक प्रदर्शनी में काफी मात्रा में एंट्री टिकट लगा रहे हैं, लेकिन राज्य में रजिस्टर्ड न होने के कारण उत्तराखंड राज्य को इस से कोई राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है. GST टीम ने प्रदर्शनी संचालकों से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह आयोजन कुछ ही समय के लिए किया जा रहा है. आयोजन तकरीबन 2 महीने से ज्यादा समय से जारी है. प्रदर्शनी संचालक विभाग द्वारा पूछे गये प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये. उनके द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए कुल 1.50 लाख का टैक्स मौके पर ही जमा करवाया गया है.

वहीं इस मामले पर जब प्रदर्शनी आयोजक भास्कर से बात की गई तो उन्होंने कहा टैक्स जमा कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई. जीएसटी इन्वेस्टिगेशन अधिकारी श्याम तिरुवा ने बताया गया अभी प्राथमिक जांच चल रही है. आयोजकों से समय लिया गया है. वह लखनऊ गए हैं, जल्द ही आयोजकों से अन्य दस्तावेजो के अलावा बैंक डीटेल्स ली जाएगी. आयोजकों द्वारा जमा करवाए गए डेढ़ लाख के अनुसार इसमें 8 से 10 लाख रुपए तक के रेवेन्यू का टैक्स प्राप्त हो चुका है. कितना टैक्स वास्तव में चोरी हुआ है ये जांच के बाद साफ होगा. इसके अलावा प्रदर्शनी में दिखाई जा रही दुर्लभ प्रजातियों की मछलियों पर वन्यजीव प्रतिपालक ने संज्ञान लेने की बात कही है. वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड समीर सिन्हा ने कहा उनके संज्ञान में यह मामला आया है. वह इसकी जांच करवाएंगे.

पढ़ें-थप्पड़ कांड में बढ़ेंगीं कंगना की मुश्किलें, कुलविंदर कौर के समर्थन में उतरे किसान, होगा बड़ा आंदोलन! - Kangana Ranaut Thappad Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.