ETV Bharat / state

रामनगर के छोई में ताऊ जी के 5 रुपए के समोसों का हर कोई है दीवाना, इसके सामने फास्ट फूड फेल - Tau ji famous samosas - TAU JI FAMOUS SAMOSAS

Craze for Tauji samosas from Ramnagar उत्तराखंड जैसे अपने तीज-त्यौहार और मेलों के लिए जाना जाता है, उसी प्रकार यहां के व्यंजन भी खासे स्वादिष्ट होते हैं. बाल मिठाई, सिंगौड़ी, दूध का पेड़ा और जलेबी के साथ ही रामनगर के ताऊ जी के समोसे काफी फेमस हैं. रामनगर से 5 किलोमीटर दूर छोई में ताऊ जी की दुकान पर समोसे बनने से पहले ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है. ताऊ जी के समोसों में क्या है खास, आइए आपको बताते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
रामनगर के फेमस समोसे (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 4:07 PM IST

रामनगर के 5 रुपए के स्वादिष्ट समोसे (Video- ETV Bharat)

रामनगर: नैनीताल जिले में रामनगर के पास छोई क्षेत्र में आग में लोहे की कढ़ाई में तले गए ताऊ जी के समोसे बड़े-बड़े रेस्टोरेंट के समोसों को मात देते हैं. कई किलोमीटर दूर दराज से भी लोग ताऊ के समोसों का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. ताऊ के समोसों का लोगों में ऐसा क्रेज है कि बनने के साथ ही समोसे खत्म भी हो जाते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
रामनगर के छोई में ताऊ जी की दुकान है (Photo- ETV Bharat)

रामनगर के मशहूर समोसे: नैनीताल जिले के रामनगर शहर से 5 किलोमीटर दूर हल्द्वानी रामनगर राज्य मार्ग पर पड़ने वाली छोई क्षेत्र में सड़क किनारे ताऊ जी समोसे वालों की दुकान है. रमेश गोस्वामी समोसे की दुकान के मालिक हैं. इनके समोसे खाने के लिए नैनीताल जिले के ही नहीं बल्कि उधमसिंह नगर जिले से भी लोग छोई पहुंचते हैं. बता दें कि वैसे तो रामनगर में कई प्रसिद्ध दुकानें हैं, जहां पर समोसों की बिक्री होती है.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
ताऊ जी के समोसे फेमस हैं (Photo- ETV Bharat)

लेकिन ताऊजी के लकड़ी के चूल्हे में लोहे की कढ़ाई पर तले छोटे आकार के यह समोसे कई फास्ट फूड पर भारी हैं. ताऊ की छप्पर वाली दुकान पर आम हो या खास सभी समोसे का स्वाद लेने के लिए रुक ही जाते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
समोसों के लिए चटपटेदार आलू का मसाला बनता है (Photo- ETV Bharat)

ताऊ जी के समोसे है फेमस: ताऊ जी समोसे वाले के नाम से प्रसिद्ध 65 वर्षीय रमेश गोस्वामी ने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से मिट्टी की भट्ठी में लोहे की कढ़ाई में समोसे तलकर बना रहे है. उन्होंने बताया कि इसमें सारे घरेलू मसालों का वह इस्तेमाल करते हैं. कुछ भी मसाले वह बाजार से नहीं लाते. उन्होंने बताया कि उनका समोसा बहुत ही छोटे आकार का होता है. वह लकड़ी में आग पर कढ़ाई रखकर इन समोसों को तलते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
समोसों में भरने के लिए मसाला तैयार (Photo- ETV Bharat)

लकड़ी के चूल्हे पर बनते हैं समोसे: ताऊ समोसे वालों ने बताया कि वह सबसे पहले आलू को छील लेते हैं. उसके बाद आलू को टुकड़ों में काट देते हैं. इसके बाद तेल में उन आलू को छोंका लगाकर और उनमें घरेलू मसाले डालकर लोहे की कढ़ाई पर पकाने के लिए रख देते हैं. बीच-बीच में कढ़ाई से ढक्कन हटाकर आलू को गोदने का कार्य करते हैं. इस तरीके से वह आलू को बारीक कर देते हैं. इस तरह उनकी समोसों में भरी जाने वाली रेसिपी तैयार हो जाती है. जिसको बनने में आधे से पौन घंटे का समय लगता है.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
ताऊ जी के समोसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं (Photo- ETV Bharat)

इसके बाद वह मैदा में तेल जीरा आदि डालते हैं. जिसके बाद वह उसको गूंथते हैं. फिर उनको लोई बनाकर गोल आकृति में ढालकर समोसों का मसाला भरने का कार्य करते हैं. यह पूर्ण होने के बाद वह उसको तेल से गर्म हुई कढ़ाई में डाल देते हैं. हल्की आंच में तलने देते हैं. लगभग 15 से 20 मिनट बाद लकड़ी के चूल्हे में बना समोसा तैयार हो जाता है, जो हाथों हाथ बिक जाते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
ताऊ जी लकड़ी के चूल्हे पर समोसे तलते हैं (Photo- ETV Bharat)

5 रुपए में मिलता है एक समोसा: ताऊ जी समोसे वालों की दुकान पर समोसे का पिछले कई वर्षों से स्वाद लेने आने वाले ग्राहक कहते हैं कि इनके समोसों का स्वाद हटकर है. वह कहते हैं कि यह समोसा आसानी से नहीं मिलता. सुबह 11:00 बजे हमें काफी देर इंतजार करना पड़ता है. जिसके बाद यह समोसा मिलता है. वरना यहा समोसा बनते ही बिक जाते हैं. ताऊजी के समोसे की कीमत ₹5 है.
ये भी पढ़ें:

रामनगर के 5 रुपए के स्वादिष्ट समोसे (Video- ETV Bharat)

रामनगर: नैनीताल जिले में रामनगर के पास छोई क्षेत्र में आग में लोहे की कढ़ाई में तले गए ताऊ जी के समोसे बड़े-बड़े रेस्टोरेंट के समोसों को मात देते हैं. कई किलोमीटर दूर दराज से भी लोग ताऊ के समोसों का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. ताऊ के समोसों का लोगों में ऐसा क्रेज है कि बनने के साथ ही समोसे खत्म भी हो जाते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
रामनगर के छोई में ताऊ जी की दुकान है (Photo- ETV Bharat)

रामनगर के मशहूर समोसे: नैनीताल जिले के रामनगर शहर से 5 किलोमीटर दूर हल्द्वानी रामनगर राज्य मार्ग पर पड़ने वाली छोई क्षेत्र में सड़क किनारे ताऊ जी समोसे वालों की दुकान है. रमेश गोस्वामी समोसे की दुकान के मालिक हैं. इनके समोसे खाने के लिए नैनीताल जिले के ही नहीं बल्कि उधमसिंह नगर जिले से भी लोग छोई पहुंचते हैं. बता दें कि वैसे तो रामनगर में कई प्रसिद्ध दुकानें हैं, जहां पर समोसों की बिक्री होती है.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
ताऊ जी के समोसे फेमस हैं (Photo- ETV Bharat)

लेकिन ताऊजी के लकड़ी के चूल्हे में लोहे की कढ़ाई पर तले छोटे आकार के यह समोसे कई फास्ट फूड पर भारी हैं. ताऊ की छप्पर वाली दुकान पर आम हो या खास सभी समोसे का स्वाद लेने के लिए रुक ही जाते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
समोसों के लिए चटपटेदार आलू का मसाला बनता है (Photo- ETV Bharat)

ताऊ जी के समोसे है फेमस: ताऊ जी समोसे वाले के नाम से प्रसिद्ध 65 वर्षीय रमेश गोस्वामी ने बताया कि वह पिछले 30 वर्षों से मिट्टी की भट्ठी में लोहे की कढ़ाई में समोसे तलकर बना रहे है. उन्होंने बताया कि इसमें सारे घरेलू मसालों का वह इस्तेमाल करते हैं. कुछ भी मसाले वह बाजार से नहीं लाते. उन्होंने बताया कि उनका समोसा बहुत ही छोटे आकार का होता है. वह लकड़ी में आग पर कढ़ाई रखकर इन समोसों को तलते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
समोसों में भरने के लिए मसाला तैयार (Photo- ETV Bharat)

लकड़ी के चूल्हे पर बनते हैं समोसे: ताऊ समोसे वालों ने बताया कि वह सबसे पहले आलू को छील लेते हैं. उसके बाद आलू को टुकड़ों में काट देते हैं. इसके बाद तेल में उन आलू को छोंका लगाकर और उनमें घरेलू मसाले डालकर लोहे की कढ़ाई पर पकाने के लिए रख देते हैं. बीच-बीच में कढ़ाई से ढक्कन हटाकर आलू को गोदने का कार्य करते हैं. इस तरीके से वह आलू को बारीक कर देते हैं. इस तरह उनकी समोसों में भरी जाने वाली रेसिपी तैयार हो जाती है. जिसको बनने में आधे से पौन घंटे का समय लगता है.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
ताऊ जी के समोसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं (Photo- ETV Bharat)

इसके बाद वह मैदा में तेल जीरा आदि डालते हैं. जिसके बाद वह उसको गूंथते हैं. फिर उनको लोई बनाकर गोल आकृति में ढालकर समोसों का मसाला भरने का कार्य करते हैं. यह पूर्ण होने के बाद वह उसको तेल से गर्म हुई कढ़ाई में डाल देते हैं. हल्की आंच में तलने देते हैं. लगभग 15 से 20 मिनट बाद लकड़ी के चूल्हे में बना समोसा तैयार हो जाता है, जो हाथों हाथ बिक जाते हैं.

Craze for Tauji samosas from Ramnagar
ताऊ जी लकड़ी के चूल्हे पर समोसे तलते हैं (Photo- ETV Bharat)

5 रुपए में मिलता है एक समोसा: ताऊ जी समोसे वालों की दुकान पर समोसे का पिछले कई वर्षों से स्वाद लेने आने वाले ग्राहक कहते हैं कि इनके समोसों का स्वाद हटकर है. वह कहते हैं कि यह समोसा आसानी से नहीं मिलता. सुबह 11:00 बजे हमें काफी देर इंतजार करना पड़ता है. जिसके बाद यह समोसा मिलता है. वरना यहा समोसा बनते ही बिक जाते हैं. ताऊजी के समोसे की कीमत ₹5 है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 31, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.