कटिहारः बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गयी है. इससे पहले नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ थे. भाजपा विरोधी दलों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने में अहम भूमिका निभायी थी. इंडिया गठबंधन बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. लेकिन, वो इंडिया गठबंधन को छोड़कर चले गये. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे थे. संयोजक नहीं बनाये जाने से नाराज थे.
कांग्रेस को सब पता थाः कांग्रेस के पूर्व महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और इंडिया गठबंधन को पूर्व से ही यह पता चल चुका था कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ ज्यादा दिनों तक टिकने वाले नहीं हैं. इसी वजह से उन्हें इंडिया गठबंधन के संयोजक और अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी. तारिक अनवर पूर्णिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले कटिहार में बाइक रोड शो के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
"कांग्रेस नेतृत्व और इंडिया गठबंधन के लोगों को पहले ही यह बात समझ में आ गयी थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत दिनों तक गठबंधन में टिकने वाले नहीं हैं. इसी वजह से उन्हें इंडिया गठबंधन में कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी."- तारिक अनवर, कांग्रेस के पूर्व महासचिव
नीतीश को सत्ता का लोभः तारिक अनवर ने बताया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी के चरण में तीसरी बार जाकर नतमस्तक हुए हैं इससे यही लगता हैं कि वह स्वभाव से दल बदलने में विश्वास रखते हैं. तारिक अनवर ने बताया कि कांग्रेस विधायकों के टूटने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जनादेश कुछ और होता है और बीजेपी सरकार बनाने में सफल रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने का लोभ है.
इसे भी पढ़ें: सत्ता पलट के बाद बिहार पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जोर-शोर से तैयारियों में जुटी कांग्रेस
इसे भी पढ़ें: राबड़ी कैबिनेट में पहली बार बने थे मंत्री, अब नीतीश सरकार में बनेंगे डिप्टी CM, जानें कौन हैं सम्राट चौधरी?
इसे भी पढ़ें: 'अभी तो खेल शुरू हुआ है, 2024 में ही JDU खत्म हो जाएगी', तेजस्वी यादव का बड़ा बयान