ETV Bharat / state

भारी बारिश से देवखड़ी नाले फंसे दो वाहन, भूस्खलन से टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे बाधित - Heavy rain in Uttarakhand - HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND

Uttarakhand Heavy Rain प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. वहीं पहाड़ी से मलबा गिरन से टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे बाधित हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.

Haldwani Devkhadi Drain
उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Photo-ANI/ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 17, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 3:05 PM IST

भारी बारिश से देवखड़ी नाले फंसे दो वाहन (ETV Bharat)

हल्द्वानी: शहर में हुई बारिश में एक बार फिर से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी. दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने की कगार पर आई गई, लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेडिंग में कार फंस गए. वहीं कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी कार में सवारी बैठी थी, जिन्होंने तत्काल कार से उतर अपनी जान बचाई.

हल्द्वानी में बारिश से उफान पर नाले: प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी और लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटो के उफान पर आने के दौरान आना और जाना ना करें. लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं उफनते नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, इस दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था, जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था. जिसका शव प्रशासन को चार दिन बाद मिला. इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं.

भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ बाधित: वहीं लगातार बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बाधित हो गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों से मलबा हटाने का कार्य जारी है. जिससे मार्ग पर यातायात सुचारू किया जा सके.

पढ़ें-उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पेड़ गिरने से बंद हुआ मसूरी देहरादून मार्ग, एंबुलेंस फंसी

भारी बारिश से देवखड़ी नाले फंसे दो वाहन (ETV Bharat)

हल्द्वानी: शहर में हुई बारिश में एक बार फिर से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी. दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने की कगार पर आई गई, लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेडिंग में कार फंस गए. वहीं कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी कार में सवारी बैठी थी, जिन्होंने तत्काल कार से उतर अपनी जान बचाई.

हल्द्वानी में बारिश से उफान पर नाले: प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी और लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटो के उफान पर आने के दौरान आना और जाना ना करें. लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं उफनते नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, इस दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था, जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था. जिसका शव प्रशासन को चार दिन बाद मिला. इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं.

भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ बाधित: वहीं लगातार बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बाधित हो गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों से मलबा हटाने का कार्य जारी है. जिससे मार्ग पर यातायात सुचारू किया जा सके.

पढ़ें-उत्तराखंड के नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पेड़ गिरने से बंद हुआ मसूरी देहरादून मार्ग, एंबुलेंस फंसी

Last Updated : Jul 17, 2024, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.