हल्द्वानी: शहर में हुई बारिश में एक बार फिर से शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश से काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, जिसकी चपेट में दो कारें भी आ गई थी. दोनों कार पानी की तेज बहाव में बहने की कगार पर आई गई, लेकिन नाले के पास प्रशासन द्वारा हाल ही में लगाए गए बैरिकेडिंग में कार फंस गए. वहीं कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी कार में सवारी बैठी थी, जिन्होंने तत्काल कार से उतर अपनी जान बचाई.
#WATCH | Uttarakhand: Tanakpur-Pithoragarh road has been blocked due to fallen debris from the mountains, following continuous rain in the area
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 17, 2024
The work of clearing the debris from various places is underway by the district administration.
(Source: Information Department,… pic.twitter.com/A9t229lRjS
हल्द्वानी में बारिश से उफान पर नाले: प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी और लोगों से अपील की जा रही है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटो के उफान पर आने के दौरान आना और जाना ना करें. लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं उफनते नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं 10 जुलाई को रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर आ गया था, इस दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था, जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था. जिसका शव प्रशासन को चार दिन बाद मिला. इसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं.
भारी बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ बाधित: वहीं लगातार बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण बाधित हो गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों से मलबा हटाने का कार्य जारी है. जिससे मार्ग पर यातायात सुचारू किया जा सके.