धनबादः जिले के राजगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात कब्रिस्तान में कब्र के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोग पुलिस से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है.दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
घटना को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में काफी गुस्सा देखा गया. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी. आक्रोशित लोगों ने राजगंज थाना के सामने सड़क जाम करने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी रही और लोगों को शांत कराने का प्रयास करती रही, लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की एक नहीं मानने के लिए तैयार थे. लोग फौरन घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
![Tampering With Grave](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-10-2024/22674933_dhanbad2_aspera.jpg)
एसडीपीओ ने की घटना की पुष्टि
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की देर रात बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह राजगंज थाना पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही उन्होंने लोगों को कानूनी कार्रवाई का भी भरोसा दिया. जिसके बाद लोग थाना के सामने से हटे.
जांच में शव पाया गया सुरक्षित
इस संबंध में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि कब्र से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस जांच में शव कब्र के अंदर सुरक्षित पाया गया है. आक्रोशित लोगों को शांत करा लिया गया है. पुलिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
आधी रात मारपीट को लेकर हलकान रही रांची पुलिस, आक्रोशित भीड़ ने घेरा थाना - Fights in Ranchi