आगरा: ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए भेजा गया था. धमकी का ये ईमेल दूसरे राज्य से भेजने की आशंका है. ताजगंज थाना पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस छानबीन में ये खुलासा हुआ है. इससे साफ है कि धमकी देने वाला चालाक है.
इसलिए, उसने अपने मोबाइल नेटवर्क से धमकी का ईमेल नहीं भेजा है. उसे डर था कि यदि ऐसा किया तो जल्द पकड़ा जाएगा. इसलिए, तो 48 घंटे बाद भी अभी पुलिस खाली हाथ है. धमकी के ईमेल के बाद ताजमहल की सुरक्षा बढ़ाई गई है. पुलिस और सीआईएसएफ के साथ ही खुफिया सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं.
उप्र पर्यटन विभाग के आगरा मंडल की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स की तहरीर पर ताजगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें अरजीत शाहेद और कोडाची नाम के दो व्यक्ति नामजद किए हैं.
आगरा मंडल की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7:53 बजे धमकी भरा ईमेल मिला. जब ईमेल चैक किया गया तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई), पुलिस और सीआईएसएफ को कॉल करके धमकी के ईमेल की जानकारी दी थी. जिस पर पुलिस, सीआईएसएफ और एएसआई के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आए थे. इसके बाद ताजमहल के चप्पे-चप्पे की छानबीन की गई थी.
लापरवाही पड़ सकती थी भारी: उप्र पर्यटन विभाग की ईमेल आईडी पर मंगलवार सुबह करीब 7:53 बजे धमकी का ईमेल आया था. मगर, ये ईमेल सुबह 11 बजे देखा गया. इसके बाद पुलिस, सीआईएसएफ और एएसआई को सूचना दी गई. जबकि, धमकी का ईमेल करने वाले अरजीत शाहेद और कोडाची ने लिखा था कि ताजमहल के आसपास सुबह नौ बजे पाइप बम ब्लास्ट होगा. धमकी पर ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ ने बम निरोधक दस्ते के साथ 5 घंटे तक चेकिंग अभियान चलाया था. ताजमहल परिसर की सघन तलाशी की गई थी. मगर, कुछ नहीं मिला.
पड़ताल में लगी पुलिस और साइबर टीम: एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ईमेल भेजने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का प्रयोग किया गया है. जिससे ही नेटवर्क का प्रयोग करने वाले की पहचान करना आसान नहीं है. प्रारंभिक पड़ताल में ये पता चला है कि ईमेल किसी दूसरे राज्य से किया गया है. इसके लिए साइबर थाना और सर्विलांस के साथ थाना पुलिस की टीम लगी हैं. ताजमहल पर लगातार चेकिंग कराने के साथ ही संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. इस मामले में दो संदिग्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी टूरिज्म को मिला धमकी भरा ई-मेल, बढ़ाई गई सुरक्षा