ETV Bharat / state

आगरा में ताइवान के टूरिस्ट की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज - TAIWANESE TOURIST DIES IN AGRA

आगरा घूमने आए ताइवान के टूरिस्ट की गुरुवार को मौत हो गई. टूरिस्ट के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ETV Bharat
आगरा में ताइवान के टूरिस्ट की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 5:05 PM IST

आगरा: ताजनगरी घूमने आए ताइवान के एक टूरिस्ट की तबीयत खराब हो गई. जब साथी टूरिस्ट उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पर्यटन थाना पुलिस और सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पर्यटक का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया. अब टूरिस्ट की मौत की वजह जानने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि ताइवाइन निवासी 70 वर्षीय ली मीनसील अपने साथी लियूओ चिन के साथ होटल क्लार्क शिराज में ठहरे थे. गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खबर मिली कि एक टूरिस्ट वॉशरूम में गिर गया है. इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. होटल प्रबंधन ने उन्हें एम्बुलेंस से रेनबो हॉस्पिटल भेजा. वहां से पर्यटक ली मीनसील को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने मीनसील को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश के डायलिसिस नोडल सेंटर से लौटाए जा रहे मरीज, पीपीपी यूनिट में भी महीनेभर की वेटिंग - NEGLIGENCE IN DIALYSIS NODAL CENTER

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज : एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि टूरिस्ट की मौत की वजह जानने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके साथी ने पूछताछ में बताया कि बुधवार को सिकंदरा स्मारक देखने आए टूरिस्ट की तबीयत खराब हुई थी. उसको रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उपचार के बाद शाम को टूरिस्ट को हॉस्पिटल से होटल ले आए. व्हील चेयर से टूरिस्ट को साथी ले गए. इस बारे में कोई जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को नहीं दी. अब टूरिस्ट की मौत पर पुलिस ने होटल की तलाशी ली. वहां पर जो दवाएं मिली हैं, उन्हें कब्जे में लिया गया है. इसके बारे में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नहीं दी : एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि इस मामले में होटल प्रबंधन, टूरिस्ट कंपनी और लोकल टूरिस्ट गाइड की लापरवाही सामने आयी है. जब पता था कि टूरिस्ट की तबीयत खराब है, तो उसके उपचार की बेहतर व्यवस्था क्यों नहीं की गई? इतना ही नहीं, पर्यटक की बुधवार को तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई? सभी एंगल से छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें - आगरा में धड़ाधड़ कैंसिल किए गए 117 हॉस्पिटल-क्लीनिक और लैब के नवीनीकरण आवेदन, किराए की डिग्री पर चलते मिले कई अस्पताल - Renewal of hospitals canceled - RENEWAL OF HOSPITALS CANCELED

आगरा: ताजनगरी घूमने आए ताइवान के एक टूरिस्ट की तबीयत खराब हो गई. जब साथी टूरिस्ट उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पर्यटन थाना पुलिस और सदर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पर्यटक का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया. अब टूरिस्ट की मौत की वजह जानने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि ताइवाइन निवासी 70 वर्षीय ली मीनसील अपने साथी लियूओ चिन के साथ होटल क्लार्क शिराज में ठहरे थे. गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे खबर मिली कि एक टूरिस्ट वॉशरूम में गिर गया है. इस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. होटल प्रबंधन ने उन्हें एम्बुलेंस से रेनबो हॉस्पिटल भेजा. वहां से पर्यटक ली मीनसील को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने मीनसील को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश के डायलिसिस नोडल सेंटर से लौटाए जा रहे मरीज, पीपीपी यूनिट में भी महीनेभर की वेटिंग - NEGLIGENCE IN DIALYSIS NODAL CENTER

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज : एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि टूरिस्ट की मौत की वजह जानने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके साथी ने पूछताछ में बताया कि बुधवार को सिकंदरा स्मारक देखने आए टूरिस्ट की तबीयत खराब हुई थी. उसको रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां पर उपचार के बाद शाम को टूरिस्ट को हॉस्पिटल से होटल ले आए. व्हील चेयर से टूरिस्ट को साथी ले गए. इस बारे में कोई जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को नहीं दी. अब टूरिस्ट की मौत पर पुलिस ने होटल की तलाशी ली. वहां पर जो दवाएं मिली हैं, उन्हें कब्जे में लिया गया है. इसके बारे में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना नहीं दी : एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि इस मामले में होटल प्रबंधन, टूरिस्ट कंपनी और लोकल टूरिस्ट गाइड की लापरवाही सामने आयी है. जब पता था कि टूरिस्ट की तबीयत खराब है, तो उसके उपचार की बेहतर व्यवस्था क्यों नहीं की गई? इतना ही नहीं, पर्यटक की बुधवार को तबीयत खराब होने की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई? सभी एंगल से छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें - आगरा में धड़ाधड़ कैंसिल किए गए 117 हॉस्पिटल-क्लीनिक और लैब के नवीनीकरण आवेदन, किराए की डिग्री पर चलते मिले कई अस्पताल - Renewal of hospitals canceled - RENEWAL OF HOSPITALS CANCELED

Last Updated : Dec 19, 2024, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.