ETV Bharat / state

तारक मेहता फेम तन्मय, नविना और शरद सांकला ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने किए श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन.

WORLD FAMOUS SHRINATHJI TEMPLE
तारक मेहता के कलाकारों ने किए श्रीनाथजी के दर्शन (ETV BHARAT Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

तारक मेहता फेम कलाकारों ने किए श्रीनाथजी के दर्शन (ETV BHARAT Rajsamand)

राजसमंद : नाथद्वारा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लोकप्रिय कलाकार तन्मय वेकारिया यानी बागा भाई, नविना वाडेकर यानी बावरी और शरद सांकला उर्फ अब्दुल भाई पहुंचे. तीनों कलाकारों ने श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. इस दौरान बागा, बावरी और अब्दुल ने बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और जब श्रीजी का बुलावा आता है, तब वो दर्शन करने के लिए चले आते हैं.

तन्मय वेकारिया और शरद सांकला ने बताया कि हमारी नई पीढ़ी को असफलता को फेस कर आगे बढ़ना होगा. आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और जिंदगी में उतार चढ़ाव आने से घबराकर कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए. तन्मय ने कहा कि हर किसी को अब्दुल यानी शरद भाई से सीखना चाहिए कि जीवन में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न आए, लेकिन हर दम हंसते मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे हैं. यही वजह है कि वो आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पति संग श्रीनाथजी पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दर्शन के बाद ली सेल्फी

उन्होंने कहा कि हमारे सीरियल का लक्ष्य ही हर घर में खुशनुमा माहौल पैदा करना है. नविना ने बताया कि उन्हें शो से जुड़े ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन सीनियर कलाकारों से काफी सीखने को मिला है. साथ ही इस धारावाहिक के जरिए उन्हें पहचान मिली है. वहीं, श्रीनाथजी के दर्शन के बाद सभी कलाकरों ने चिरंजीवी युवराज विशाल बाबा से आशीर्वाद लिया. साथ ही मंदिर परंपरा के अनुसार सभी कलाकारों का स्वागत किया गया. इस दौरान दरियाव सिंह, जुजर हुसैन, युवराज गुर्जर आदि मौजूद रहे.

तारक मेहता फेम कलाकारों ने किए श्रीनाथजी के दर्शन (ETV BHARAT Rajsamand)

राजसमंद : नाथद्वारा स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार को पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लोकप्रिय कलाकार तन्मय वेकारिया यानी बागा भाई, नविना वाडेकर यानी बावरी और शरद सांकला उर्फ अब्दुल भाई पहुंचे. तीनों कलाकारों ने श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए. इस दौरान बागा, बावरी और अब्दुल ने बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और जब श्रीजी का बुलावा आता है, तब वो दर्शन करने के लिए चले आते हैं.

तन्मय वेकारिया और शरद सांकला ने बताया कि हमारी नई पीढ़ी को असफलता को फेस कर आगे बढ़ना होगा. आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और जिंदगी में उतार चढ़ाव आने से घबराकर कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहिए. तन्मय ने कहा कि हर किसी को अब्दुल यानी शरद भाई से सीखना चाहिए कि जीवन में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न आए, लेकिन हर दम हंसते मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे हैं. यही वजह है कि वो आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - पति संग श्रीनाथजी पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, दर्शन के बाद ली सेल्फी

उन्होंने कहा कि हमारे सीरियल का लक्ष्य ही हर घर में खुशनुमा माहौल पैदा करना है. नविना ने बताया कि उन्हें शो से जुड़े ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन सीनियर कलाकारों से काफी सीखने को मिला है. साथ ही इस धारावाहिक के जरिए उन्हें पहचान मिली है. वहीं, श्रीनाथजी के दर्शन के बाद सभी कलाकरों ने चिरंजीवी युवराज विशाल बाबा से आशीर्वाद लिया. साथ ही मंदिर परंपरा के अनुसार सभी कलाकारों का स्वागत किया गया. इस दौरान दरियाव सिंह, जुजर हुसैन, युवराज गुर्जर आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.