ETV Bharat / state

25 दिन बाद घर लौटे गुरुचरण सिंह, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी ने बताया कि आखिर वो कहां थे - Gurucharan Singh returns home

Gurucharan Singh returns home: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. एक्टर को 22 अप्रैल से खोजा जा रहा था. 26 अप्रैल को उनके पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी ने बताया कि आखिर वो इतने दिन कहां गायब थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 8:29 AM IST

Updated : May 18, 2024, 10:46 AM IST

25 दिन बाद घर लौटे गुरुचरण सिंह (ETV Bharat)

नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अभिनेता गुरुचरण सिंह, जो 22 अप्रैल से लापता थे, घर लौट आए हैं. पुलिस ने बताया कि लौटने पर अभिनेता ने कहा कि वह धार्मिक यात्रा पर थे. 22 अप्रैल को उसके बुजुर्ग पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार, गुरुचरण सिंह अपना सांसारिक जीवन छोड़ चुके हैं और धार्मिक यात्रा पर थे. कई शहरों के गुरुद्वारे में ठहरे थे. उन्हें जब इस बात का एहसास हुआ कि अब उनको घर लौट जाना चाहिए तो वह आ गए.

गुरुचरण सिंह हिट टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका से प्रसिद्ध हुए. वह 22 अप्रैल से लापता थे, जिससे उनके परिवार और प्रशंसकों में काफी चिंता थी. उनके पिता हरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनका बेटा हवाई अड्डे के लिए निकला था लेकिन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा. दिल्ली पुलिस गुरुचरण की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. गुरुचरण अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में रह रहे थे लेकिन अक्सर दिल्ली में अपने परिवार से मिलने जाते थे. ऐसी खबरें थीं कि वह शादी करने जा रहे हैं और वित्तीय समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने सगाई की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- फेक न्यूज...

साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी रोहित मीणा से मिली जानकारी के अनुसार गुरु चरण सिंह सोढ़ी 17 मई को अपने घर लौट आए. और उनके लौटने के बाद घर वालों ने पुलिस को जानकारी दी. रोहित मीणा का कहना है कि अभी उनका ऑफिसियल बयान दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस बयान दर्ज कर यह पता लगाएगी कि आखिर वह किन परिस्थितियों में किन वजहों से घर से गायब हुए थे. उन्होंंने कहा कि गुरु चरण सिंह सोढ़ी का कोर्ट के माध्यम से स्टेटमेंट रिकॉर्ड होगा तब जाकर साफ हो पाएगा कि यह किन कारणों से घर से दूर चले गए और फिर अचानक लौट आये.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे गुरुचरण सिंह: खबर यह भी आई थी कि एक्टर की शादी होने वाली थी और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. पुलिस को छानबीन के दौरान उनके 10 से ज्यादा फाइनेंशियल अकाउंट मिले थे और 27 जीएमेल अकाउंट पाए गए थे. एक फुटेज भी मिला था, जिसमें वह ई-रिक्शा और फिर पैदल जाते दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें- TMKOC : 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना', जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी को दिया बड़ा चैलेंज

25 दिन बाद घर लौटे गुरुचरण सिंह (ETV Bharat)

नई दिल्ली: तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अभिनेता गुरुचरण सिंह, जो 22 अप्रैल से लापता थे, घर लौट आए हैं. पुलिस ने बताया कि लौटने पर अभिनेता ने कहा कि वह धार्मिक यात्रा पर थे. 22 अप्रैल को उसके बुजुर्ग पिता द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार, गुरुचरण सिंह अपना सांसारिक जीवन छोड़ चुके हैं और धार्मिक यात्रा पर थे. कई शहरों के गुरुद्वारे में ठहरे थे. उन्हें जब इस बात का एहसास हुआ कि अब उनको घर लौट जाना चाहिए तो वह आ गए.

गुरुचरण सिंह हिट टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका से प्रसिद्ध हुए. वह 22 अप्रैल से लापता थे, जिससे उनके परिवार और प्रशंसकों में काफी चिंता थी. उनके पिता हरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनका बेटा हवाई अड्डे के लिए निकला था लेकिन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचा. दिल्ली पुलिस गुरुचरण की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. गुरुचरण अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में रह रहे थे लेकिन अक्सर दिल्ली में अपने परिवार से मिलने जाते थे. ऐसी खबरें थीं कि वह शादी करने जा रहे हैं और वित्तीय समस्याओं का भी सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता...' फेम मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने सगाई की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- फेक न्यूज...

साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी रोहित मीणा से मिली जानकारी के अनुसार गुरु चरण सिंह सोढ़ी 17 मई को अपने घर लौट आए. और उनके लौटने के बाद घर वालों ने पुलिस को जानकारी दी. रोहित मीणा का कहना है कि अभी उनका ऑफिसियल बयान दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस बयान दर्ज कर यह पता लगाएगी कि आखिर वह किन परिस्थितियों में किन वजहों से घर से गायब हुए थे. उन्होंंने कहा कि गुरु चरण सिंह सोढ़ी का कोर्ट के माध्यम से स्टेटमेंट रिकॉर्ड होगा तब जाकर साफ हो पाएगा कि यह किन कारणों से घर से दूर चले गए और फिर अचानक लौट आये.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे गुरुचरण सिंह: खबर यह भी आई थी कि एक्टर की शादी होने वाली थी और वह आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. पुलिस को छानबीन के दौरान उनके 10 से ज्यादा फाइनेंशियल अकाउंट मिले थे और 27 जीएमेल अकाउंट पाए गए थे. एक फुटेज भी मिला था, जिसमें वह ई-रिक्शा और फिर पैदल जाते दिखाई दिए थे.

यह भी पढ़ें- TMKOC : 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना', जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी को दिया बड़ा चैलेंज

Last Updated : May 18, 2024, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.