रायपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद देर रात तक देशभर में लोगों ने जमकर जश्न मनाया. टीम इंडिया 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरी. दक्षिण अफ्रीका ने भी इस मुकाबले में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी. लेकिन अंत में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत दर्ज कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया है. भारतीय टीम की जीत पर छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय टीम को बधाई दी.
" विजयी भारत, विश्वविजेता भारत"
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 29, 2024
शाबास चैंपियंस। गौरवान्वित हैं 140 करोड़ भारतीय।
भारतीय क्रिकेट टीम को t-20 वर्ल्ड कप जीतने की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
भारत माता की जय
जय हिंद 🇮🇳
वंदे मातरम्@BCCI @ImRo45 pic.twitter.com/JCfNrCcBAr
मुख्यमंत्री साय ने भारतीय टीम को दी बधाई : टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल जीतने की खुशी पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय टीम को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा, "आज बहुत बड़ा दिन है. सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वो इतिहास में दर्ज हो गया है. भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग की और इसके पश्चात आखिरी तक शानदार गेंदबाजी कर हमारे गेंदबाजों ने मैच पलट कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली. पूरे देश को हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों पर गर्व है."
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई : टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शुभकामनाएं दी है. भूपेश बघेल ने कहा, "यह 'विराट' विजय विश्व पटल पर स्वर्ण 'अक्षरों' में 'सूर्य' के समान चमक रही है. हर हिंदुस्तानी की आँख खुशी के आंसुओं से नम है. सभी को 'हार्दिक' बधाई."
… और हम बन गए विश्व चैंपियन✌🏻🇮🇳
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 29, 2024
यह “विराट” विजय विश्व पटल पर स्वर्ण “अक्षरों” में “सूर्य” के समान चमक रही है. सभी को “हार्दिक” बधाई.
जय हो! ज़िंदाबाद.. जश्न मनाइए.
हर हिंदुस्तानी की आँख ख़ुशी के आंसुओं से नम है.#T20WorldCupFinal
विधानसभा स्पीकर डॉ रमन सिंह ने दी बधाई : टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्तमान स्पीकर डॉ रमन सिंह ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, "T20WorldCup के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ #INDvSA का मैच जीतकर देश को एक खूबसूरत तोहफ़ा दिया है. #ViratKohli की धुंआधार बल्लेबाजी और #Bumrah की निर्णायक गेंदबाजी ने विश्वकप को भारत की तरफ खींच लिया, इस शानदार जीत पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को 'हार्दिक' बधाई और शुभकामनाएं."
“विराट” विजय का विश्व कप🏆
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 29, 2024
अंत में जीत का “सूर्य” उदय हुआ।
शानदार खेल, रोमांचक मुक़ाबला और अंत में भारत के हाथ विजय का “विश्व कप” देखना अद्भुत क्षण रहा।#T20WorldCup के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ #INDvSA का मैच जीतकर देश को एक खूबसूरत तोहफ़ा दिया… pic.twitter.com/8IdbfSNv6U