जयपुर. राजधानी जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन गेमिंग एप से सट्टा खिलाने के मामले में 18 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, चार्जर, 26 एंड्राइड मोबाइल फोन, 3 वाईफाई, 2 आईपैड, 7 चेक बुक, 5 क्रेडिट कार्ड, 2 बैंक पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपी ऑनलाइन गेमिंग मोबाइल एप बनाकर ग्राहकों से क्रिकेट मैचों में अवैध रूप से सट्टा खिलवाते थे. साथ ही इसके लिए ऑनलाइन राशि प्राप्त करके सट्टा खेलने के लिए लाइन ही पासवर्ड देते थे. पुलिस की ओर से बताया गया कि कार्रवाई के दौरान बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका का मैच चल रहा था और आरोपी अवैध ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा खेला रहे थे.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान आ रही अवैध सट्टे की शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि जगदंबा नगर हीरापुरा पावर हाउस के पीछे फ्लैट में कुछ लोग टी 20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में अवैध ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं. सूचना मिलते पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. अलग-अलग फ्लैटों से कुल 18 आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा गया. पुलिस ने आरोपी सन्नी, अशोक कुमार जाखड़, जसवीर चौधरी, इदरीश, वाहिद, प्रदीप, सलीम, समीर, आसिफ, शाहरुख, शकील, समीर, नीतीश, राहुल, नईम, मोहित, विकास और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 7 लैपटॉप, चार्जर, 26 एंड्राइड मोबाइल फोन, 3 वाईफाई, 2 आईपैड, 7 चेक बुक, 5 क्रेडिट कार्ड, 2 बैंक पासबुक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.
इसे भी पढ़ें - आईपीएल किकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, लैपटॉप व 6 मोबाइल बरामद - Online betting on IPL cricket
पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि वर्तमान में चल रहे क्रिकेट टी 20 वर्ल्ड कप और तीन पत्ती केशीनो का सट्टा संचालन के लिए ऑनलाइन गेमिंग एप बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार करते हुए ग्राहकों से ऑनलाइन रुपए प्राप्त कर रहे थे. उन्हें सट्टा खेलने के लिए ऑनलाइन पासवर्ड मुहैया कराए जा रहे थे, जिससे ग्राहक क्रिकेट मैच और तीन पत्ती केशीनो चलाकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे. इसमें ग्राहक की ओर से मैच जीतने पर उन्हें मैच के अंकों के अनुसार जीती हुई राशि ऑनलाइन वापस देते थे. ग्राहकों की ओर से मैच हारने पर उनके सट्टे में लगाई गई राशि आरोपियों के बैंक खातों में रह जाती थी. इस ऑनलाइन सट्टा गेमिंग में ज्यादातर ग्राहकों की हार ही होती है.