हल्द्वानी: बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 5 मोस्ट वांटेड समेत 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब पुलिस के हाथ ऐसे वीडियो लगे हैं, जिसमें पुलिस की गिरफ्त में आ चुका मोस्ट वांटेड मौकिन सैफी हिंसा के लिए लोगों को उकसा रहा है. वहीं, एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मौकिन सैफी लोगों का हमदर्द बनता दिख रहा है. हालांकि, इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि उपद्रव में नामजद होने और आरोप से बचने के लिए आरोपी मौकिन ने ऐसा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. फिलहाल, मौकिन जेल में है और पुलिस उसके खिलाफ और सबूत जुटाने में लगी है.
दरअसल, बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा के उपद्रव से जुड़े 9 मोस्ट वांटेड आरोपियों की फोटो नैनीताल पुलिस ने जारी की थी. इनमें मौकिन सैफी भी शामिल था. मोस्ट वांटेड सूची जारी होने के बाद मौकिन सैफी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में मौकिन हिंसाग्रस्त इलाके में फंसे एक सिपाही और पत्रकार को पानी पिलाते और उनकी चोट को साफ करते दिखाई दे रहा है. वहीं, जब वांटेड घोषित होने के बाद कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई का आदेश हुआ, उससे पहले ही मौकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस के मुताबिक, मौकिन की गिरफ्तारी से पहले ही कई ऐसे वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ लग गए थे, जिनमें मौकिन हिंसा के दौरान भीड़ में आगे बढ़कर पथराव करते और लोगों को भड़काते हुए दिख रहा है. जब पुलिस ने छानबीन की तो कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में भी वो लोगों को भड़काता दिखाई दिया. नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि खुद को उपद्रव में नामजद होने और आरोप से बचने के लिए मौकिन ने हिंसा में घायल एक पत्रकार और सिपाही को पानी पिलाने और हमदर्दी दिखाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जबकि, उपद्रव के बाद वो फरार हो गया था. पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लगे हैं. जिसके बाद जांच टीम ने और भी साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं.
नैनीताल एसएसपी मीणा ने बताया कि हिंसा से जुड़े कई ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जो भी लोग दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद घटना के बाद से फरार चल रहे हैं. पुलिस की टीम जल्द दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें-
- सन्नाटे और डर में घिरा बनभूलपुरा 'मलिक का बगीचा', अभी भी घरों से बाहर निकलने से हिचक रहे लोग
- हल्द्वानी हिंसा: अभी भी जगह-जगह दिख रहे बनभूलपुरा हिंसा के जख्म, कई घरों में लटके ताले
- बनभूलपुरा में 11 दिन बाद घरों से बाहर निकली 'जिंदगियां', कारोबार पर बड़ा असर
- हल्द्वानी हिंसा: मलिक का बगीचा घटनास्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए ताजा हालात
- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड मलिक से होगी ₹2.68 करोड़ की वसूली, निगम ने जारी की RC