जोधपुर. डांगियावास थाना क्षेत्र में शनिवार रात को पारिवारिक विवाद में चाकू और तलवारों से हुए हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. इस मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने दस्तयाब किया है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम एमडीएम अस्पताल में करवाया जा रहा है.
डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव के अनुसार डांगियावास थाना अंतर्गत गोडो की ढाणी बुद्ध नगर निवासी 19 वर्षीय भवानी सिंह ने घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. घटनाक्रम में भवानी सिंह की मां किरण कंवर की मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार रात को करीब 8 बजे भवानी सिंह अपनी बड़ी मां मुन्नी कंवर पत्नी स्वरूप सिंह को तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर जा रही थी. इस दौरान शेर सिंह पुत्र भंवर सिंह अपनी बंदूक लेकर आया और घर के चौक में आकर उसने भवानी के साथ मारपीट कर दी. उसने चाकू से उसके हाथ पर वार किया. बीच बचाव करने आई भवानी की मां किरण कंवर पर भी उसने छाती पर वार किए, जिससे वह गंभीर घायल होकर गिर गई. बता दें कि शेर सिंह मृतक किरण का देवर है.
इसे भी पढ़ें- अवैध संबंधों के शक में पति ने चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या - Man Killed Wife
रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान शेर सिंह के भाई रूप सिंह और हुकम सिंह, कल्याण सिंह व सांवत सिंह तलवार और कुल्हाड़ी लेकर आए. उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने विनोद कंवर को भी चाकू मारा. बीच बचाव करने आए लिखमाराम और हनुमान सिंह पर भी हमला किया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इस दौरान मुन्नी कंवर के पति स्वरूप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां किरण कंवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए और शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भेजा.
आरोपियों को किया दस्तयाब : भवानी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में शेर सिंह, रूप सिंह, सांवत सिंह, हुकम सिंह व कल्याण सिंह पर जान से मारने की योजना बनाकर हमला करने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को दस्तयाब कर लिया.