ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल की सच्चाई की उजागर, केजरीवाल से की ये मांग - SWATI MALIWAL GB PANTH HOSPITAL

-सांसद स्वाति मालीवाल पहुंची जीबी पंत अस्पताल. -अस्पताल की व्यवस्थाएं देख बिफरी, मरीजों से भी मिलीं.

स्वाति मालीवाल पहुंची जीबी पंत अस्पताल
स्वाति मालीवाल पहुंची जीबी पंत अस्पताल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 9:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में आधी रात को निरीक्षण करने के बाद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के 'वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर सिस्टम' के दावों की पोल खोल दी है. उनके दौरे में अस्पताल की खस्ताहाल स्थिति का खुलासा हुआ, जिससे सामने आया कि हजारों नागरिक गंभीर संकट में हैं.

स्वाति मालीवाल दौरे के दौरान यह समस्याएं आईं सामने-

प्रतीक्षा लाइन: सुबह 7 बजे तक 2,500 से अधिक लोग, जिनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे, ठंड में पंजीकरण के लिए कतार में खड़े थे. कई लोग 24 घंटे से अधिक समय तक लाइन में लगे रहे.

आपातकालीन सुविधाओं की अनदेखी: एक 4 महीने की बच्ची, जिसे दिल में छेद जैसी जानलेवा स्थिति थी, लाइन में खड़ा पाया गया. स्वाति मालीवाल ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया.

इलाज और जांच में देरी: मरीजों को एमआरआई और गंभीर सर्जरी के लिए 1-2 साल बाद की तारीख दी जा रही है, जिससे उनकी जान खतरे में है.

दवाओं की अनुपलब्धता: मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा और तब भी उन्हें केवल आधी दवाएं ही मिल पाती हैं.

स्टाफ का दुर्व्यवहार: अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मी असहयोगात्मक थे. मरीजों को एक कतार से दूसरी कतार में भागने पर मजबूर किया जाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किए जाने की बात सामने आई.

गंभीर मामलों की अनदेखी: 10 साल के एक बच्चे को तुरंत सर्जरी की जरूरत थी, लेकिन उसे 9 महीने बाद की तारीख दी गई थी. स्वाति मालीवाल ने अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सर्जरी करने का आदेश दिया.

सरकार की कड़ी निंदा की: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्रांति के झूठे दावों की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, 'जीबी पंत अस्पताल की स्थिति स्वास्थ्य व्यवस्था के पतन का स्पष्ट सबूत है. जहां सरकार वर्ल्ड-क्लास अस्पताल होने का दावा करती है, वहीं लोग तकलीफें झेल रहे हैं, मर रहे हैं और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.'

किया ये आग्रह: उन्होंने आगे कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से तत्काल जवाबदेही की मांग करती हूं. सरकार को जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए और इस स्वास्थ्य संकट को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों का आपातकालीन ऑडिट कराने और स्वास्थ्य मंत्रालय से तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने वादा किया कि वह सुनिश्चित करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगी कि किसी भी मरीज को समय पर और उचित इलाज से वंचित न किया जाए.

यह भी पढ़ें- Delhi: CM आतिशी ने मानी DTC कर्मचारियों की मांगें, इतनी बढ़ाई सैलरी

"खुद के लिए शीश महल जनता के लिए नरक..." स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार की फर्जी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूंगी: स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में आधी रात को निरीक्षण करने के बाद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के 'वर्ल्ड-क्लास हेल्थकेयर सिस्टम' के दावों की पोल खोल दी है. उनके दौरे में अस्पताल की खस्ताहाल स्थिति का खुलासा हुआ, जिससे सामने आया कि हजारों नागरिक गंभीर संकट में हैं.

स्वाति मालीवाल दौरे के दौरान यह समस्याएं आईं सामने-

प्रतीक्षा लाइन: सुबह 7 बजे तक 2,500 से अधिक लोग, जिनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे, ठंड में पंजीकरण के लिए कतार में खड़े थे. कई लोग 24 घंटे से अधिक समय तक लाइन में लगे रहे.

आपातकालीन सुविधाओं की अनदेखी: एक 4 महीने की बच्ची, जिसे दिल में छेद जैसी जानलेवा स्थिति थी, लाइन में खड़ा पाया गया. स्वाति मालीवाल ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर उसे आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया.

इलाज और जांच में देरी: मरीजों को एमआरआई और गंभीर सर्जरी के लिए 1-2 साल बाद की तारीख दी जा रही है, जिससे उनकी जान खतरे में है.

दवाओं की अनुपलब्धता: मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा और तब भी उन्हें केवल आधी दवाएं ही मिल पाती हैं.

स्टाफ का दुर्व्यवहार: अस्पताल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मी असहयोगात्मक थे. मरीजों को एक कतार से दूसरी कतार में भागने पर मजबूर किया जाता है और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किए जाने की बात सामने आई.

गंभीर मामलों की अनदेखी: 10 साल के एक बच्चे को तुरंत सर्जरी की जरूरत थी, लेकिन उसे 9 महीने बाद की तारीख दी गई थी. स्वाति मालीवाल ने अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सर्जरी करने का आदेश दिया.

सरकार की कड़ी निंदा की: स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्रांति के झूठे दावों की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, 'जीबी पंत अस्पताल की स्थिति स्वास्थ्य व्यवस्था के पतन का स्पष्ट सबूत है. जहां सरकार वर्ल्ड-क्लास अस्पताल होने का दावा करती है, वहीं लोग तकलीफें झेल रहे हैं, मर रहे हैं और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.'

किया ये आग्रह: उन्होंने आगे कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से तत्काल जवाबदेही की मांग करती हूं. सरकार को जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए और इस स्वास्थ्य संकट को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों का आपातकालीन ऑडिट कराने और स्वास्थ्य मंत्रालय से तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने वादा किया कि वह सुनिश्चित करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगी कि किसी भी मरीज को समय पर और उचित इलाज से वंचित न किया जाए.

यह भी पढ़ें- Delhi: CM आतिशी ने मानी DTC कर्मचारियों की मांगें, इतनी बढ़ाई सैलरी

"खुद के लिए शीश महल जनता के लिए नरक..." स्वाति मालीवाल ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना

दिल्ली सरकार की फर्जी स्वास्थ्य क्रांति को EXPOSE करूंगी: स्वाति मालीवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.