रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन को प्रारम्भ किया है. 15 अगस्त 2014 से स्वच्छता अभियान शुरू हुआ. गरीब का बेटा गरीबों के दुःख दर्द को जानते, पहचानते हैं. जन धन खाता खुलवाया और सीधे उनके खाते में राशि दे रहे हैं.''
सीएम साय ने स्वच्छता पखवाड़ा पर स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सफाई, स्वच्छता को आदत बनाना होगा. यह हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्वच्छता दीदी को सम्मानित किया. गौरी सोनवती , पुष्पा दुर्गा, रोहन क्षत्री,सतीश गोयल,एनजीओ, भीम आर्मी, निशुल्क भोजन सेवा, शुभांगी आप्टे को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई.
स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सफाई दीदी के साथ सामूहिक सफाई अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाई. रामकी कम्पनी के 5 स्वच्छता वाहन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. स्वच्छता मैराथन तेलीबांधा तालाब से भगत सिंह चौक तक आयोजित की गई.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता पखवाड़ा: पीएम मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देशभर के बीजेपी शासित राज्यों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया.