ETV Bharat / state

सोनार दुर्ग में मिली डायरी, जैसलमेर एयरपोर्ट व होटल को उड़ाने की धमकी - Threat to blow up Jaisalmer airport

जैसलमेर के सोनार दुर्ग में एक संदिग्ध बैग मिला है, जिसमें मिली एक डायरी में होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की बात लिखी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

सोनार दुर्ग में मिला संदिग्ध बैग
सोनार दुर्ग में मिला संदिग्ध बैग (फोटो ईटीवी भारत जैसलमेर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 1:23 PM IST

जैसलमेर : भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में एक संदिग्ध डिब्बा मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग में गुरुवार रात यह संदिग्ध डिब्बा मिला है. सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में मिले इस डिब्बे में एक डायरी मिली है, जिसमें होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की बात लिखी है. साथ ही इस इस डिब्बे से और भी कई समान मिला है. इसमें कई कागज, राशन कार्ड, आधार कार्ड और एक संदिग्ध डायरी मिली है. इसके अलावा इस डिब्बे से पाकिस्तान की करंसी सहित अन्य नोट भी मिले हैं.

जैसलमेर के मुख्य पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग में संदिग्ध डिब्बा मिलने की सूचना के बाद जैसलमेर कोतवाली पुलिस देर रात सोनार दुर्ग पहुंची और डायरी समेत सभी सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जैसलमेर शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि गुरुवार रात सोनार दुर्ग में एक बैग मिलने की सूचना मिली थी. लोगों ने बताया कि कोई बाइक सवार रात करीब 11 बजे सोनार दुर्ग स्थित दशहरा चौक से निकला तब ये उसकी बाइक से गिरा. लोगों ने उसको आवाज भी लगाई थी. जब लोगों ने बैग को खोलकर देखा तो बैग में एक डायरी, विजिटिंग कार्ड, इलाज की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी, आदि मिली.

इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र, खुफिया एजेंसियां अलर्ट - Blast Threat In Baba Ramdev Temple

जांच में जुटी पुलिस : एसएचओ ने बताया कि राशन कार्ड में इलियास खान फलोदी लिखा है. इसके साथ ही डायरी में पेंसिल से कई ऊटपटांग बातें लिखी हैं, जिसमें एयरपोर्ट उड़ाना, होटल उड़ाना आदि कई तरह की बातें आधी-अधूरी लिखी हैं. लोगों ने डायरी में लिखी बातों पर शक जाहिर करते हुए जांच की मांग की है. एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया है और बैग मालिक की तलाश के साथ ही डायरी में लिखी बातों की पड़ताल की जा रही है.

जैसलमेर : भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में एक संदिग्ध डिब्बा मिलने से सनसनी फैल गई. जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित विश्व विख्यात पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग में गुरुवार रात यह संदिग्ध डिब्बा मिला है. सोनार दुर्ग के दशहरा चौक में मिले इस डिब्बे में एक डायरी मिली है, जिसमें होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की बात लिखी है. साथ ही इस इस डिब्बे से और भी कई समान मिला है. इसमें कई कागज, राशन कार्ड, आधार कार्ड और एक संदिग्ध डायरी मिली है. इसके अलावा इस डिब्बे से पाकिस्तान की करंसी सहित अन्य नोट भी मिले हैं.

जैसलमेर के मुख्य पर्यटन स्थल सोनार दुर्ग में संदिग्ध डिब्बा मिलने की सूचना के बाद जैसलमेर कोतवाली पुलिस देर रात सोनार दुर्ग पहुंची और डायरी समेत सभी सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जैसलमेर शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि गुरुवार रात सोनार दुर्ग में एक बैग मिलने की सूचना मिली थी. लोगों ने बताया कि कोई बाइक सवार रात करीब 11 बजे सोनार दुर्ग स्थित दशहरा चौक से निकला तब ये उसकी बाइक से गिरा. लोगों ने उसको आवाज भी लगाई थी. जब लोगों ने बैग को खोलकर देखा तो बैग में एक डायरी, विजिटिंग कार्ड, इलाज की पर्ची, राशन कार्ड की कॉपी, आदि मिली.

इसे भी पढ़ें- बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिला पत्र, खुफिया एजेंसियां अलर्ट - Blast Threat In Baba Ramdev Temple

जांच में जुटी पुलिस : एसएचओ ने बताया कि राशन कार्ड में इलियास खान फलोदी लिखा है. इसके साथ ही डायरी में पेंसिल से कई ऊटपटांग बातें लिखी हैं, जिसमें एयरपोर्ट उड़ाना, होटल उड़ाना आदि कई तरह की बातें आधी-अधूरी लिखी हैं. लोगों ने डायरी में लिखी बातों पर शक जाहिर करते हुए जांच की मांग की है. एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस ने बैग को जब्त कर लिया है और बैग मालिक की तलाश के साथ ही डायरी में लिखी बातों की पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Sep 27, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.