ETV Bharat / state

महारानी कॉलेज की सस्पेंड प्रिंसिपल करेंगी सत्याग्रह, कुलपति ने कहा-निमाली सिंह के खिलाफ कई मामलों में चल रही जांच - OPPOSE OF SUSPENSION BY PRINCIPAL

महारानी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो निमाली सिंह को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित किया था. वे अब इसके खिलाफ सत्याग्रह करेंगी.

Oppose of suspension by Principal
महारानी कॉलेज प्रिंसिपल विवाद (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 6:43 PM IST

जयपुर: महारानी कॉलेज की सस्पेंड हुई प्रिंसिपल प्रो निमाली सिंह अब सत्याग्रह करेंगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से हुई निलंबन की कार्रवाई को निमाली सिंह ने गलत और उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए अब सत्याग्रह धरना देने का एलान किया है. वहीं कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने निमाली सिंह को और भी कई मामलों में दोषी ठहराते हुए उन मामलों में भी जांच किए जाने की बात कही.

निलंबन के खिलाफ सत्याग्रह करेंगी निलंबित प्रिंसिपल (ETV Bharat Jaipur)

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 2.0 के तहत होम साइंस विभाग को नवंबर 2021 में 1 करोड़ 83 लाख रुपए मिले थे. इसी राशि से पिछले साल मार्च में विभाग ने एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया था. प्रो निमाली सिंह इस आयोजन की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी थी. इस कार्यक्रम में 15 लाख खर्च हुए थे. कार्यक्रम में अतिथियों को दिए गए मोमेंटो और साड़ी पर सवाल उठाए गए थे.

पढ़ें: समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष व महारानी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन पर रोक बरकरार - Rajasthan High Court

आरोप लगे थे कि जो बिल दिए गए थे, वह आधे-अधूरे थे. कहा गया था कि निमाली सिंह ने अपने करीबियों को ओब्लाइज करने के लिए ये खर्च किया था. जिसे उन्होंने नियम के मुताबिक किया गया खर्च बताया था. साथ ही कहा था कि अगर कोई खर्च अनुचित लग रहा, तो वो खुद भुगतान को तैयार हैं. हालांकि अब यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आदेश में उन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित करने की बात कही गई है.

पढ़ें: समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष व महारानी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन पर रोक - Ban On Suspension

हालांकि इस संबंध में निमाली सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है. जिस बिल पर विवाद है, उसका भुगतान ही नहीं हुआ है. बिना भुगतान के ऑडिट कैसे हो रहा और आपत्ति पर कार्रवाई कैसे हो रही है. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट सदस्य होने के नाते उन्होंने राजस्थान सिविल सर्विसेज रूल्स 1958 को ज्यों का त्यों लागू किए जाने पर विरोध करते हुए इसका ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था. इसी को लेकर उन्हें दो कारण बताओ नोटिस भी दिए गए. अब उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई पूरी तरह गलत है, इसी के खिलाफ वो कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगी और सत्याग्रह करते हुए धरना देंगी.

पढ़ें: महारानी कॉलेज से BA करेंगी ट्रांसजेंडर नूर शेखावत, स्पेशल केस मानते हुए दिया एडमिशन

उधर, कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने कहा कि निमाली सिंह के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है. फिलहाल वित्तीय अनियमिताओं के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. क्लास न लेने, फर्जी दस्तखत करने, अपने पद के दुरुपयोग करने और रुसा की राशि में गड़बड़ी के आरोप हैं. यूनिवर्सिटी के नियमों से ऊपर कोई नहीं है. जो गलत किया गया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर: महारानी कॉलेज की सस्पेंड हुई प्रिंसिपल प्रो निमाली सिंह अब सत्याग्रह करेंगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से हुई निलंबन की कार्रवाई को निमाली सिंह ने गलत और उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए अब सत्याग्रह धरना देने का एलान किया है. वहीं कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने निमाली सिंह को और भी कई मामलों में दोषी ठहराते हुए उन मामलों में भी जांच किए जाने की बात कही.

निलंबन के खिलाफ सत्याग्रह करेंगी निलंबित प्रिंसिपल (ETV Bharat Jaipur)

राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान 2.0 के तहत होम साइंस विभाग को नवंबर 2021 में 1 करोड़ 83 लाख रुपए मिले थे. इसी राशि से पिछले साल मार्च में विभाग ने एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया था. प्रो निमाली सिंह इस आयोजन की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी थी. इस कार्यक्रम में 15 लाख खर्च हुए थे. कार्यक्रम में अतिथियों को दिए गए मोमेंटो और साड़ी पर सवाल उठाए गए थे.

पढ़ें: समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष व महारानी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन पर रोक बरकरार - Rajasthan High Court

आरोप लगे थे कि जो बिल दिए गए थे, वह आधे-अधूरे थे. कहा गया था कि निमाली सिंह ने अपने करीबियों को ओब्लाइज करने के लिए ये खर्च किया था. जिसे उन्होंने नियम के मुताबिक किया गया खर्च बताया था. साथ ही कहा था कि अगर कोई खर्च अनुचित लग रहा, तो वो खुद भुगतान को तैयार हैं. हालांकि अब यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आदेश में उन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित करने की बात कही गई है.

पढ़ें: समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष व महारानी कॉलेज प्रिंसिपल के निलंबन पर रोक - Ban On Suspension

हालांकि इस संबंध में निमाली सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गई है. जिस बिल पर विवाद है, उसका भुगतान ही नहीं हुआ है. बिना भुगतान के ऑडिट कैसे हो रहा और आपत्ति पर कार्रवाई कैसे हो रही है. उन्होंने कहा कि सिंडिकेट सदस्य होने के नाते उन्होंने राजस्थान सिविल सर्विसेज रूल्स 1958 को ज्यों का त्यों लागू किए जाने पर विरोध करते हुए इसका ड्राफ्ट तैयार करने को कहा था. इसी को लेकर उन्हें दो कारण बताओ नोटिस भी दिए गए. अब उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई पूरी तरह गलत है, इसी के खिलाफ वो कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगी और सत्याग्रह करते हुए धरना देंगी.

पढ़ें: महारानी कॉलेज से BA करेंगी ट्रांसजेंडर नूर शेखावत, स्पेशल केस मानते हुए दिया एडमिशन

उधर, कुलपति प्रो अल्पना कटेजा ने कहा कि निमाली सिंह के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है. फिलहाल वित्तीय अनियमिताओं के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. क्लास न लेने, फर्जी दस्तखत करने, अपने पद के दुरुपयोग करने और रुसा की राशि में गड़बड़ी के आरोप हैं. यूनिवर्सिटी के नियमों से ऊपर कोई नहीं है. जो गलत किया गया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.