बांसवाड़ा. डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए निलंबित कांस्टेबल को अब पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले में अब तक पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कांस्टेबल की पत्नी भी शामिल है.
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि राज तालाब थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील विश्नोई को पहले डोडा चूरा तस्करी के आरोप में निलंबित किया था, लेकिन मंगलवार को उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस दिन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उस दिन रात्रि ड्यूटी के बाद उसे पता चल गया था कि उसके एक साथी को पाली में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पर वह थाने से भाग गया था. इसके बाद उसे दबिश देकर मुश्किल से पकड़ा.
एसपी ने बताया कि जिस समय आरोपी कांस्टेबल सुनील विश्नोई को गिरफ्तार किया, उस समय उसके पास से डोडा चूरा बरामद नहीं किया था, लेकिन पुलिस के पास उसके खिलाफ कई सबूत हैं. इन सबूतों से यह साबित होता है कि वह डोडा चूरा खरीदने बेचने का गिरोह संचालित कर रहा था. इसमें उसकी पत्नी गुड्डी और चचेरा भाई सहीराम सहित अन्य आरोपी शामिल थे. उन्होंने बताया कि बर्खास्त सिपाही सुनील को डोडा चूरा उपलब्ध कराने वाले मुकेश को गिरफ्तार कर आगे की कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. संभव है कि इसमें एक और आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया जाए.
पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल के घर पर छापा, 24 किलो डोडा-चूरा जब्त, पत्नी समेत 5 गिरफ्तार
बैंक खाते में भी मिले सबूत: इधर, राज तालाब थानाधिकारी ने आरोपी सुनील विश्नोई को दूसरी बार पुलिस रिमांड पर लिया है. इस बार उसके बैंक खाते आदि तलाशे गए. बैंक डिटेल में भी कई संदिग्ध सबूत मिले हैं. इनके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने राज तालाब थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील विश्नाेई को डोडा चूरा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके घर से 24 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया था. इस मामले में उसकी पत्नी गुड्डी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके चचेरे भाई सहीराम, सप्लायर मुकेश व 2 अन्य को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
निजी बस के खलासी ने किया था खुलासा: पाली में एक निजी बस के खलासी को पाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने बयान दिया था कि बांसवाड़ा में एक कांस्टेबल उसे डोडा चूरा उपलब्ध कराता था. आरोपी के खिलाफ पाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था. अब बांसवाड़ा पुलिस ने उस खलासी के खिलाफ अलग से प्रकरण दर्ज किया है. ऐसे में आरोपी खलासी को बांसवाड़ा पुलिस कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट लेकर लाएगी, तब और खुलासे होने की उम्मीद है.