रायपुर: सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक, सूर्य किसी भी राशि में लगभग 1 महीने तक विराजमान रहते हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव भी देखने को मिलेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति भी कहा जाता है. सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं, उस हिसाब से उसे संक्रांति का नाम दिया जाता है. जैसे 14 मई 2024 को सूर्य देव वृषभ राशि में गोचर करेंगे, तो इसे वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाएगा.
सूर्य के वृषभ राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव:
मेष राशि: सूर्य के वृषभ राशि में गोचर से मेष राशि वाले जातकों के लिए संतान से संबंधित अपेक्षाएं पूरी होगी. इसके साथ ही एकाग्रता बढ़ाने वाली है. मेष राशि वाले जातकों के लिए यह लाभ की स्थिति रहेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का वृषभ राशि में गोचर होना भूमि, वहान और मकान का लाभ देने वाला सिद्ध होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए मनोबल कम होने के साथ ही थोड़ा थकान होगा. आलस्य हो सकता है. ऐसी स्थिति में सूर्य की शांति के लिए नियमित रूप से आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इसके साथ ही पंजरी का दान करना चाहिए.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए सूर्य के वृषभ राशि में गोचर लाभ देगा. ऐसा मान सकते हैं कि कर्क राशि वाले जातक लाभ की स्थिति में रहेंगे.
सिंह राशि: सूर्य देव सिंह राशि वाले जातकों के स्वामी हैं, ऐसे में शासकीय अधिकारियों से सिंह राशि वाले जातक के रिलेशन अच्छे होंगे. बॉस के साथ रिलेशन अच्छे होंगे. सिंह राशि वाले जातक अपने काम को लेकर संजीदा रहेंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य के वृषभ राशि में गोचर कष्टदायक हो सकता है. महीने भर भाग दौड़ रहेगा, लेकिन सारे काम होते चले जाएंगे. इसलिए बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए सूर्य भाग दौड़ पैदा करेंगे. रूटिंग के काम में काफी यात्राएं करनी पड़ेगी. ऐसे में इस राशि वाले जातक को उपाय के तौर पर "ओम घृणि सूर्याय नमः " मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सूर्य के वृषभ राशि में गोचर शुभ होगा. कुछ नए दोस्त मिलेंगे, जो बहुत ज्यादा फायदा देंगे.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों को अपने काम, उद्योग या व्यापार और प्रोफेशन को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते हैं. लेकिन थोड़ी सी पेट की तकलीफ हो सकती है. ऐसे में सूर्य की पूजा करें.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य के वृषभ राशि में गोचर चिंता पैदा करेंगे. निश्चित तौर पर संतान को लेकर चिंता होगी. रोजी और रोजगार में थोड़ी परिवर्तन की संभावना है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य के वृषभ राशि में गोचर लाभदायक होगी. भूमि, वहान, मकान की प्लानिंग बन सकती है.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए मन से संबंधित रोग, तनाव कुछ ज्यादा हो सकता है. मन परेशान रहेगा. इस राशि वाले जातक को भगवान सूर्य की उपासना करनी चाहिए.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.