लखनऊः T20 विश्वकप में सूर्य कुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच लपककर टीम इंडिया की झोली में विश्वकप की ट्रॉफी डाल दी. उनका यह अविस्मरणीय कैच चर्चा का विषय बन चुका है. सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. इसे T20 का अब तक सबसे शानदार कैच बताया जा रहा है. इस बीच सूर्य कुमार यादव समेत टीम इंडिया के चैंपियन खिलाड़ी कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल के यूपी कनेक्शन को लेकर भी चर्चाएं हो रहीं हैं.
सूर्य कुमार यादव 🙏🏻. pic.twitter.com/6BntAQpbG3
— Madhvi Latha (Modi ka Parivar) Support Zone (@madhvilatha_bjp) June 29, 2024
1. सूर्यकुमार यादव का परिवार गाजीपुर छोड़ मुंबई में बसा था
गाजीपुर जिले के रहने वाले सूर्यकुमार यादव मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलने हैं उन्होंने विश्व कप क्रिकेट के आठ मैच में आठ पारियां खेली और ₹199 रन बनाएं. 53 रन का उनका उच्चतम स्कोर रहा 28.42 रन प्रति मैच का औसत से उन्होंने रन बनाए. 135.3 का स्ट्राइक रेट रहा. टूर्नामेंट में 2:50 से लगाए 15 चौके मारे और 10 छक्के भी लगाए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने बाबर आजम का शानदार कैच पकड़ा था. जबकि फाइनल मुकाबले में जब टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण मौका था तो उन्होंने डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर आश्चर्यजनक कैच पड़कर यह सुनिश्चित किया कि विश्व कप भारत की झोली में आ जा जाए.
2. कानपुर के रहने वाले हैं कुलदीप यादव
कानपुर के रहने वाले और उत्तर प्रदेश से रणजी ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ी कुलदीप यादव को पहले राउंड के तीन मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. बात के पांच माचो में उन्होंने 120 गंदे फेंक कर 139 रन दिए और 10 विकेट लिए. इंग्लैंड के खिलाफ चार ओवर में 10 रन देकर चार विकेट का उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा. कुलदीप यादव फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके वरना उनकी सांख्यिकी और बेहतर हो सकती थी. मगर सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन भारतीय जीत का आधार बना था.
3. यशस्वी जयसवाल का है भदोही से कनेक्शन
यशस्वी जयसवाल भी उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं. वे मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलने हैं. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका. टीम कांबिनेशन कुछ ऐसा बना था जिसमें यशस्वी जयसवाल की जगह नहीं बन रही थी. मगर अब विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद ओपनिंग स्लॉट पर यशस्वी जायसवाल पुख्ता तौर पर कायम हो जाएंगे.ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया की जीत पर झूमा यूपी, आधी रात सड़कों पर जश्न मनाने उतरे लोग, मनी दीवाली - T20 World Cup 2024 Final