कैथल: हाल ही में एक चुनावी जनसभा के दौरान कैथल से भाजपा उम्मीदवार लीलाराम ने कांग्रेस सांसद सुरजेवाला को चेतावनी देते हुए खुद को सबसे बड़ा गुंडा बताया था. बुधवार को कैथल में पहुंचे रणदीप सिंह सुरेजवाला ने मीडिया कर्मियों से वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर भाजपा और सीएम नायब सैनी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि अब साबित हो गया है कि भाजपा गुंडों की पार्टी है, क्योंकि उनके विधायक खुद को गुंडे बताते हैं, और मुख्यमंत्री तालियां बजाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब कैथल की जनता को चुनना है कि वह भाजपा के गुंडों को चाहते हैं या फिर कांग्रेस की शराफत को लाना चाहते हैं.
इस बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद इजराइल में फंसे हरियाणा के लोग, जो युद्ध में भाग लेने गए हैं, उनको वापस लाया जाएगा. बीजेपी ने उन्हें वहां मरने के लिए धकेल दिया है.
सुरजेवाला को दी थी चेतावनी : बता दें कि 30 सितंबर को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद रैली में कैथल के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक लीलाराम गुर्जर ने भरे मंच पर सुरजेवाला को चेतावनी देते हुए अपने आप को सबसे बड़ा गुंडा बताया था. जब लीलाराम अपना संबोधन दे रहे थे, तब हरियाणा के कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी भी वहीं मौजूद थे.
बेटे को बोला अमेरिकन काला सांड : इसी के साथ लीलाराम ने उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को 'अमेरिकन काला सांड' भी बोला था. प्रोग्राम समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी से जब इस बारे में पूछा गया तो वह भी अपने प्रत्याशी का पक्ष लेते नजर आए थे और बोला था कि हरियाणा में किसी की भी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे.
बेटे के प्रचार के लिए पहुंचे रणदीप : बता दें कि आज रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने बेटे आदित्य सुरजेवाला के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान एक निजी पैलेस में पहुंचे, जहां उन्होंने कैथल पंचायत समिति के 17 सदस्यों को कांग्रेस पार्टी जॉइन करवाई. इसके साथ ही उन्होंने शहर वासियों से बिना किसी डर भय के मतदान करने की अपील भी की है.