मैनपाट में पीएम आवास योजना की राशि में हेरफेर का आरोप, विधायक राम कुमार टोप्पो ने दिलाया न्याय का भरोसा - Surguja PM Awas Yojana - SURGUJA PM AWAS YOJANA
मैनपाट में पीएम आवास योजना की राशी का हेरफेर का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद विधायक राम कुमार टोप्पो ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 17, 2024, 9:40 PM IST
सरगुजा: जिले में पीएम आवास योजना की राशि में हेरफेर का मामला सामने आया है. जानकारी के बाद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पीएम आवास योजना के पैसों का हेरफेर: दरअसल, सरगुजा जिले के मैनपाट में पीएम आवास योजना के नाम पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मामले में सीतापुर विधायक को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक सरगुजा जिले के मैनपाट में सैकड़ों हितग्राहियों के पक्के मकान बनने थे, लेकिन अब तक कुछ ही मकान बनकर तैयार हुए हैं. अभी अशिक्षित हितग्राहियों के मकान अधूरे हैं. इसका प्रमुख कारण अशिक्षित हितग्राहियों को विचोलियां की ओर से पहले फैसला कर हस्ताक्षर कर उनके खाते के पैसे को दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया गया है. इससे गरीब परिवार असहाय महसूस कर रहे हैं. मकान जैसे के तैसे हैं.
गड़बड़ी की सूचना मिली है. नोटिस जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा गया है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. -रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर
जिम्मेदार अधिकारियों को को नोटिस: ऐसे में जिन बिचौलियों के पीएम आवास के तहत निर्माण कार्य में गड़बड़ी की गई है, उनके खिलाफ विधायक रामकुमार टोप्पो ने मोर्चा खोल दिया है. विधायक ने मामले को सदन में भेजा है और जिम्मेदारों को नोटिस भी भेज दिया गया है. नोटिस के बाद अगर जिम्मेदार अधिकारी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती तो विधायक रामकुमार टोप्पो अपनी ओर कार्रवाई करेंगे.