ETV Bharat / state

सरगुजा के मुस्लिम राम भक्त, अयोध्या रामलला के दर्शन करने भरा आवेदन, कहा- हिंदू मुस्लिम अलगाव की बातें बेकार - सरगुजा के मुस्लिम राम भक्त

Ayodhya RamLala darshan सरगुजा के सीतापुर से कई राम भक्त अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं. इन भक्तों में दो मुस्लिम भी है. जिन्होंने अपने हिंदू साथियों के साथ मिलकर अयोध्या जाने की प्लानिंग की है.

RamLala darshan
सरगुजा के मुस्लिम राम भक्त
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 1:16 PM IST

सरगुजा के मुस्लिम राम भक्त

सरगुजा: सरगुजा जिले का सीतापुर शहर साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश कर रहा है. यहां से मुस्लिम समाज के लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की अयोध्या दर्शन के लिये चलाई जा रही योजना के लिये सीतापुर के 2 मुस्लिम बुजुर्गों ने भी फॉर्म जमा किया है. खास बात ये हैं इन्होंने अपने कुछ हिंदू साथियों को इस योजना के बारे में भी बताया.

हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी जा रहे रामलला दर्शन करने: सीतापुर से कुल 10 लोगों के नाम रामलला दर्शन योजना के लिए भेजे गए हैं. इनमें 8 हिन्दू हैं तो 2 मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं. पहली बार में 10 में से 7 लोगों को मौका मिलेगा और बाकी के 3 लोग वेटिंग में रहेंगे, जिन्हें अगली बार अयोध्या जाने का मौका मिलेगा. ETV भारत सीतापुर पहुंचा और राम भक्त मुस्लिमों से बात की. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही सीतापुर में रह रहे हैं. शुरू से सब मिलजुल कर रहते आए हैं. दोनों ही घरों में तीज त्योहारों में एक दूसरे परिवारों का आना जाना रहता हैं. इसलिए अब साथ मिलकर अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं.

आस्था है हमारी इसलिए दर्शन करने जा रहे हैं. जाएंगे हम, देश में जो अलगाव की बात करते हैं वो बेकार की बातें हैं. हिंदू मुस्लिम हम सब भाई भाई की तरह रहते हैं -मोहम्मद सलीम

सीतापुर में हम सब हिन्दू मुस्लिम भाई भाई मिलकर रहते हैं, इसलिए हम सब साथ में जा रहे हैं. हर त्योहार में मैं इनके घर जाता हूं, वे हमारे घर आते हैं. - मोहम्मद नईमुद्दीन

मेरे मित्र हैं सलीम भाई इन्होंने बताया कि अयोध्या जाने के लिए फार्म भरना है, हम लोग सब एक साथ रहते हैं, ईद दिवाली सब एक साथ मानते हैं. और एक दूसरे के घर भी जाते हैं"- राजेन्द्र गुप्ता

समाज के लिए मिसाल: हिन्दू मुस्लिम समाज की यह दोस्ती और एकता पूरे देश के लिए मिसाल बनने जा रही है. एक साथ हिन्दू मुस्लिम अयोध्या जायेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. इस टीम से पहले चरण में 7 लोग सीतापुर से अयोध्या जाएंगे और इन सात में 5 हिंदू और 2 मुस्लिम भक्त होंगे.

दुर्ग से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, 600 से अधिक रामभक्त अयोध्या हुए रवाना
राजनांदगांव से रामलला के दर्शन के लिए 650 भक्त अयोध्या रवाना


सरगुजा के मुस्लिम राम भक्त

सरगुजा: सरगुजा जिले का सीतापुर शहर साम्प्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश कर रहा है. यहां से मुस्लिम समाज के लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की अयोध्या दर्शन के लिये चलाई जा रही योजना के लिये सीतापुर के 2 मुस्लिम बुजुर्गों ने भी फॉर्म जमा किया है. खास बात ये हैं इन्होंने अपने कुछ हिंदू साथियों को इस योजना के बारे में भी बताया.

हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी जा रहे रामलला दर्शन करने: सीतापुर से कुल 10 लोगों के नाम रामलला दर्शन योजना के लिए भेजे गए हैं. इनमें 8 हिन्दू हैं तो 2 मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हैं. पहली बार में 10 में से 7 लोगों को मौका मिलेगा और बाकी के 3 लोग वेटिंग में रहेंगे, जिन्हें अगली बार अयोध्या जाने का मौका मिलेगा. ETV भारत सीतापुर पहुंचा और राम भक्त मुस्लिमों से बात की. उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही सीतापुर में रह रहे हैं. शुरू से सब मिलजुल कर रहते आए हैं. दोनों ही घरों में तीज त्योहारों में एक दूसरे परिवारों का आना जाना रहता हैं. इसलिए अब साथ मिलकर अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं.

आस्था है हमारी इसलिए दर्शन करने जा रहे हैं. जाएंगे हम, देश में जो अलगाव की बात करते हैं वो बेकार की बातें हैं. हिंदू मुस्लिम हम सब भाई भाई की तरह रहते हैं -मोहम्मद सलीम

सीतापुर में हम सब हिन्दू मुस्लिम भाई भाई मिलकर रहते हैं, इसलिए हम सब साथ में जा रहे हैं. हर त्योहार में मैं इनके घर जाता हूं, वे हमारे घर आते हैं. - मोहम्मद नईमुद्दीन

मेरे मित्र हैं सलीम भाई इन्होंने बताया कि अयोध्या जाने के लिए फार्म भरना है, हम लोग सब एक साथ रहते हैं, ईद दिवाली सब एक साथ मानते हैं. और एक दूसरे के घर भी जाते हैं"- राजेन्द्र गुप्ता

समाज के लिए मिसाल: हिन्दू मुस्लिम समाज की यह दोस्ती और एकता पूरे देश के लिए मिसाल बनने जा रही है. एक साथ हिन्दू मुस्लिम अयोध्या जायेंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. इस टीम से पहले चरण में 7 लोग सीतापुर से अयोध्या जाएंगे और इन सात में 5 हिंदू और 2 मुस्लिम भक्त होंगे.

दुर्ग से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, 600 से अधिक रामभक्त अयोध्या हुए रवाना
राजनांदगांव से रामलला के दर्शन के लिए 650 भक्त अयोध्या रवाना


Last Updated : Mar 2, 2024, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.