बलरामपुर: पूरा देश इस समय होली के रंग में रंग चुका है. इस बीच कई जगहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बलरामपुर में रविवार को रामानुजगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने को लेकर तंज कसा. चितामणि महाराज ने सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर कहा कि कांग्रेस को इस लोकसभा सीट पर कोई कैंडिडेट नहीं मिल रहा है, इसलिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर रही है.
जीत का किया दावा: दरअसल, सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज रविवार को रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की. इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं संग जमकर होली खेली. साथ ही जनता से आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देकर जीत दिलाने की अपील की. चिंतामणि महाराज ने कहा कि, "सरगुजा लोकसभा क्षेत्र की जनता और बीजेपी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ रहें हैं. कांग्रेस से वापस बीजेपी में लौटने के बाद उम्मीदवार बनाए जाने पर सभी का सहयोग मिल रहा है." इस दौरान चिंतामणि महाराज ने अपनी जीत का दावा किया.
कांग्रेस के पास कोई कैंडिडेट नहीं बचा है. इसलिए वो प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर रहे हैं. -चिंतामणि महाराज, बीजेपी प्रत्याशी, सरगुजा लोकसभा
बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हर छोटे बड़े मुद्दे को लेकर हमलावर हैं. वहीं, बीजेपी लगातार कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा न करने पर कटाक्ष करती नजर आ रही है.