ETV Bharat / state

सरगुजा की आशा कार्यकर्ताओं ने की बजट की तारीफ - बजट की तारीफ

Surguja Asha workers praised budget आशा कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय बजट की तारीफ की है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर बजट में उनके मानदेय को लेकर कुछ प्रावधान किया जाता तो बजट सोने पर सुहागा हो जाता.

Surguja Asha workers praised budget
आशा कार्यकर्ताओं ने की बजट की तारीफ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 8:18 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 11:06 PM IST

आशा कार्यकर्ताओं ने की बजट की तारीफ

सरगुजा: गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया. बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. बजट को लेकर जहां उद्योग जगत में खुशी की लहर है वहीं कोयला उद्योग से जुड़े कामगार बजट को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है. बजट 2024 को आशा कार्यकर्ताओं ने बेहतर बताया है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बजट में जो उनको इंसेंटिव आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने की बात है वो उत्साहित करने वाली है.

मितानिनों की बढ़ी जिम्मेदारी, आय का स्रोत भी बढ़ा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थकेयर कवरेज मिलेगा. इस घोषणा से भारत मे सबसे बड़े नेटवर्क से जुड़ी आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुनाफा बढ़ सकेगा. पूर्व घोषित पे आउट के अतिरिक्त जब इन्हें आयुष्मान योजना से भी कवरेज का पे आउट मिलेगा तो इनकी आमदनी में इजाफा होगा. बजट के इस प्रावधान से आशा कार्यकर्ता यानि मितानिन काफी खुश हैं. मितानिनों का कहना है कि अब और अधिक मेहनत करेंगी क्योंकि उनकी जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है.

बिलासपुर में बजट से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को होगा फायदा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए इस अंतरिम रेल बजट में 6896 करोड़ दिया गया है. बजट में रेलवे के लिए 36968 करोड़ इन्वेस्ट भी किया जाएगा. देशभर में 32 अमृत भारत स्टेशन तैयार किए जाएंगे जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा. रेल नेटवर्क का भी विस्तार किया जाएगा जिसमें राजनांदगांव से नागपुर तक एक तीसरी लाइन भी बनाई जाएगी, इसके साथ ही नई रेल लाइन रायपुर से राजिम तक जाएगी. अभी केंद्री से अभनपुर तक काम चल रहा है जो लगभग पूरा हो गया है. अंतागढ़ तक रेल चलाई जाएगी. राव घाट तक लाइन पहुंच जाएगी. छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भले नई ट्रेन तो नहीं मिली है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए भारी भरकम बजट केंद्र सरकार ने आवंटित किया है.

दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट: लोकसभा चुनाव से पहले देश के अंतरिम बजट की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होने के कारण सीतारमण ने बड़ी घोषणा नही की है. इस बजट के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल को एक व्यापक कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष के प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा. और मिशन में अहम भूमिका निभाने जा रही. आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना से कवर किया जायेगा.

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का अंतरिम बजट: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय
बजट 2024 : जानें क्या कहते हैं बजट के आंकड़े, क्या रहा सरकार का हिसाब-किताब
केंद्रीय बजट से नाराज हुए दीपक बैज, कहा- "केंद्रीय बजट से बढ़ेगी गरीबी और बेरोजगारी"

आशा कार्यकर्ताओं ने की बजट की तारीफ

सरगुजा: गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया. बजट को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. बजट को लेकर जहां उद्योग जगत में खुशी की लहर है वहीं कोयला उद्योग से जुड़े कामगार बजट को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है. बजट 2024 को आशा कार्यकर्ताओं ने बेहतर बताया है. आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि बजट में जो उनको इंसेंटिव आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने की बात है वो उत्साहित करने वाली है.

मितानिनों की बढ़ी जिम्मेदारी, आय का स्रोत भी बढ़ा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थकेयर कवरेज मिलेगा. इस घोषणा से भारत मे सबसे बड़े नेटवर्क से जुड़ी आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मुनाफा बढ़ सकेगा. पूर्व घोषित पे आउट के अतिरिक्त जब इन्हें आयुष्मान योजना से भी कवरेज का पे आउट मिलेगा तो इनकी आमदनी में इजाफा होगा. बजट के इस प्रावधान से आशा कार्यकर्ता यानि मितानिन काफी खुश हैं. मितानिनों का कहना है कि अब और अधिक मेहनत करेंगी क्योंकि उनकी जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है.

बिलासपुर में बजट से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को होगा फायदा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए इस अंतरिम रेल बजट में 6896 करोड़ दिया गया है. बजट में रेलवे के लिए 36968 करोड़ इन्वेस्ट भी किया जाएगा. देशभर में 32 अमृत भारत स्टेशन तैयार किए जाएंगे जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल होगा. रेल नेटवर्क का भी विस्तार किया जाएगा जिसमें राजनांदगांव से नागपुर तक एक तीसरी लाइन भी बनाई जाएगी, इसके साथ ही नई रेल लाइन रायपुर से राजिम तक जाएगी. अभी केंद्री से अभनपुर तक काम चल रहा है जो लगभग पूरा हो गया है. अंतागढ़ तक रेल चलाई जाएगी. राव घाट तक लाइन पहुंच जाएगी. छत्तीसगढ़ के यात्रियों को भले नई ट्रेन तो नहीं मिली है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए भारी भरकम बजट केंद्र सरकार ने आवंटित किया है.

दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट: लोकसभा चुनाव से पहले देश के अंतरिम बजट की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होने के कारण सीतारमण ने बड़ी घोषणा नही की है. इस बजट के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल को एक व्यापक कार्यक्रम के तहत लाया जाएगा. मिशन इंद्रधनुष के प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा. और मिशन में अहम भूमिका निभाने जा रही. आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना से कवर किया जायेगा.

सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का अंतरिम बजट: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय
बजट 2024 : जानें क्या कहते हैं बजट के आंकड़े, क्या रहा सरकार का हिसाब-किताब
केंद्रीय बजट से नाराज हुए दीपक बैज, कहा- "केंद्रीय बजट से बढ़ेगी गरीबी और बेरोजगारी"
Last Updated : Feb 1, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.