ETV Bharat / state

सुरभि मित्तल 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं जिला टॉपर, अपनी सफलता का राज - Surbhi got 99percent marks in 12th - SURBHI GOT 99PERCENT MARKS IN 12TH

Surbhi mittal topper of gautam buddh nagar : सुरभि मित्तल ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में जिला स्तर पर टॉप किया है.एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सुरभि ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 500 अंकों में 496 अंक हासिल किया. सुरभी ने अपनी सफलता का राज हमसे साझा की.

सुरभि मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं जिला टॉपर
सुरभि मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं जिला टॉपर (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 2:21 PM IST

सुरभि मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं जिला टॉपर (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/नोएडा : सफलता के सूत्र या पाने का तरीका हर किसी के लिए एक जैसे नहीं होता हैं. कई बच्चे साल भर पढ़ाई करके इम्तिहान में अव्वल आते हैं, वही नोएडा के सेक्टर 44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सुरभि मित्तल जिसने इस बार जिला स्तर पर टॉप किया है. उनकी सफलता का पैमाना अलग है. वह कहती हैं उन्होंने साल भर इतनी शिद्दत से पढ़ाई नहीं की, जितना वे परीक्षाओं के पहले करती थी. इसलिए सुरभि को उम्मीद थी कि वह ज्यादा मार्क्स तो ले आएंगी, लेकिन इस बात की उम्मीद नहीं थी, कि वह 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉपर बन जाएगी. सुरभि ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 500 अंकों में 496 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. और अपने स्कूल, मां-बाप और गौतम बुद्ध नगर जिले का नाम रोशन किया है.

सुरभि मित्तल ने अपनी सफलता का पैमाना खुद बनाया, ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में अंकों में 496 अंक हासिल कर जिले में टॉपर बनी. ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट में पूरे अंक हासिल करना काफी मुश्किल समझा जाता है, उसके बावजूद सुरभि मित्तल ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. इसका श्रेय वे अपने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को देती हैं. वह कहती हैं उन्हें स्कूल की टीचरों का पूरा सहयोग मिला है, घर पर भी उन्हें अपने परिवार से पूरा सहयोग मिला है. यही कारण है कि उनका रिजल्ट इतना अच्छा आया है.


सुरभि कहती है कि एग्जाम के समय में 10 से 11 घंटे पढ़ती थी, जब स्कूल में कोई परीक्षा होती थी तभी वह शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करती थी. सुरभि रहती है कि उन्हें इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट सबसे ज्यादा पसंद है. मैं इस फील्ड में कुछ करना चाहती हूं, इकोनॉमिक्स फाइनेंस और इकोनामिक एंड पब्लिक पॉलिसी इंटर गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन उस फील्ड में काम करना चाहती हूं .

ये भी पढ़ें : 12वीं में 97 परसेंट स्कोर करने वाले दिल्ली के तनिष त्यागी ने बताए सक्सेस के टिप्स, जानिए आगे क्या है तैयारी -

सुरभि बताती है कि मुझ पर किसी पर की तरफ से कोई प्रेशर नहीं था, लेकिन मेरा इंटरनल सोर्स ऑफ़ मोटिवेशन था कि मुझे इतनी प्राउड फीलिंग अपने दादू को देनी है और मेरी इस सफलता से मेरे दादू हैपिएस्ट पर्सन इन प्लेनेट महसूस कर रहे होंगे और मुझे भी बहुत खुशी है. मेरा मानना है स्कूल के पेपर पर फोकस करना चाहिए और उन्हें लाइटली नहीं लेना चाहिए. इसका फायदा आपको फाइनल एग्जामिनेशन में मिलता है.
ये भी पढ़ें : CBSE 12वीं परीक्षा में 98% अंक हासिल कर माही बनीं स्कूल टॉपर, कहा- अगला लक्ष्य लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना

सुरभि मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं जिला टॉपर (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/नोएडा : सफलता के सूत्र या पाने का तरीका हर किसी के लिए एक जैसे नहीं होता हैं. कई बच्चे साल भर पढ़ाई करके इम्तिहान में अव्वल आते हैं, वही नोएडा के सेक्टर 44 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सुरभि मित्तल जिसने इस बार जिला स्तर पर टॉप किया है. उनकी सफलता का पैमाना अलग है. वह कहती हैं उन्होंने साल भर इतनी शिद्दत से पढ़ाई नहीं की, जितना वे परीक्षाओं के पहले करती थी. इसलिए सुरभि को उम्मीद थी कि वह ज्यादा मार्क्स तो ले आएंगी, लेकिन इस बात की उम्मीद नहीं थी, कि वह 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉपर बन जाएगी. सुरभि ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 500 अंकों में 496 अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. और अपने स्कूल, मां-बाप और गौतम बुद्ध नगर जिले का नाम रोशन किया है.

सुरभि मित्तल ने अपनी सफलता का पैमाना खुद बनाया, ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में अंकों में 496 अंक हासिल कर जिले में टॉपर बनी. ह्यूमैनिटीज सब्जेक्ट में पूरे अंक हासिल करना काफी मुश्किल समझा जाता है, उसके बावजूद सुरभि मित्तल ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. इसका श्रेय वे अपने स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल को देती हैं. वह कहती हैं उन्हें स्कूल की टीचरों का पूरा सहयोग मिला है, घर पर भी उन्हें अपने परिवार से पूरा सहयोग मिला है. यही कारण है कि उनका रिजल्ट इतना अच्छा आया है.


सुरभि कहती है कि एग्जाम के समय में 10 से 11 घंटे पढ़ती थी, जब स्कूल में कोई परीक्षा होती थी तभी वह शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करती थी. सुरभि रहती है कि उन्हें इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट सबसे ज्यादा पसंद है. मैं इस फील्ड में कुछ करना चाहती हूं, इकोनॉमिक्स फाइनेंस और इकोनामिक एंड पब्लिक पॉलिसी इंटर गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन उस फील्ड में काम करना चाहती हूं .

ये भी पढ़ें : 12वीं में 97 परसेंट स्कोर करने वाले दिल्ली के तनिष त्यागी ने बताए सक्सेस के टिप्स, जानिए आगे क्या है तैयारी -

सुरभि बताती है कि मुझ पर किसी पर की तरफ से कोई प्रेशर नहीं था, लेकिन मेरा इंटरनल सोर्स ऑफ़ मोटिवेशन था कि मुझे इतनी प्राउड फीलिंग अपने दादू को देनी है और मेरी इस सफलता से मेरे दादू हैपिएस्ट पर्सन इन प्लेनेट महसूस कर रहे होंगे और मुझे भी बहुत खुशी है. मेरा मानना है स्कूल के पेपर पर फोकस करना चाहिए और उन्हें लाइटली नहीं लेना चाहिए. इसका फायदा आपको फाइनल एग्जामिनेशन में मिलता है.
ये भी पढ़ें : CBSE 12वीं परीक्षा में 98% अंक हासिल कर माही बनीं स्कूल टॉपर, कहा- अगला लक्ष्य लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.