सूरजपुर : जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों के इलाज में दिक्कत आ रही है.यहां जितने मरीज आ रहे हैं उतने अनुपात में अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है.लिहाजा मरीजों का इलाज गैलरी में बेड लगाकर किया जा रहा है.यही नहीं कई जगह पर एक ही बेड पर दो मरीजों को लिटाया गया है.
मौसमी बीमारी के मरीज ज्यादा : आपको बता दें कि मौसमी बीमारी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दूर दराज से रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. एक ही बेड पर दो मरीजों को लिटाकर इलाज करने को लेकर परिजन खासा नाराज दिख रहे हैं.परिजनों का आरोप है कि दो मरीजों को एक साथ एक ही बेड पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है.जिससे बीमारी बढ़ने का खतरा मंडराने लगता है.
''इस सीजन में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. इसलिए ऐसे एक बेड पर दो मरीज एडजर्स्ट करना पड़ रहा है.''- डॉ राजेश पैकरा, जिला अस्पताल,सूरजपुर
एक ही बेड पर दो मरीजों को लिटाकर इलाज करने को लेकर जहां मरीज के परिजन परेशान हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन बेड की संख्या कम होने का हवाला दे रहा है.लेकिन प्रदेश में स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है,ऐसे में एक ही बेड पर दो मरीजों का इलाज करना कहां तक सही है.
स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप में चमके कोरबा के शूटर्स, प्री नेशनल के लिए किया क्वॉलीफाई
NCC कैडेट निकिता ने बढ़ाया प्रदेश का मान, एनसीसी डायरेक्टोरेट में थलसेना कैंप में हुआ सेलेक्शन
छत्तीसगढ़ में आदिमानव, इन जंगलों में मिली निशानियां, 4 हजार साल का दिखा इतिहास