धौलपुर. बसेड़ी विधायक संजय जाटव के समर्थन में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सरमथुरा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सरमथुरा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बसेड़ी के जरिए पत्र भेजा है. सीएम को भेजे गए शिकायत पत्र में बसेड़ी विधायक के समर्थकों ने बताया कि सरमथुरा थाना प्रभारी जनता की समस्याओं को सुनने के बजाय क्षेत्र में दादागिरी के साथ भय और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. पत्र में बताया गया कि थाना प्रभारी लोगों को सट्टे और शराब के झूठे केस में फंसाकर शारीरिक प्रताड़ना देते हैं, जिसका विरोध संजय जाटव द्वारा किया गया.
पत्र में विधायक के समर्थकों ने बताया कि जब विधायक संजय जाटव ने थाना प्रभारी गौरव कुमार सेन को क्षेत्र में अवैध गतिविधियां रोकने के लिए कहा तो थाना प्रभारी ने विधायक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में बताया गया कि थाना प्रभारी द्वारा धमकी दिए जाने के बाद शराब माफियाओं के जरिए विधायक पर मारपीट का झूठा मामला दर्ज करा दिया गया. विधायक के समर्थन में उपखंड अधिकारी सरमथुरा के जरिए मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए पत्र में विधायक समर्थकों ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हुए क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने की भी मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को दरकिनार किया गया तो वो आगे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, MLA ने इन लोगों पर लगाए गंभीर आरोप - FIR Against Congress MLA
ऑडियो भी हुआ था वायरल : बसेड़ी विधायक संजय जाटव और थाना प्रभारी गौरव कुमार सेन की वार्ता का सोशल मीडिया पर ऑडियो भी वायरल हुआ था. विधायक द्वारा वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी को धमकाया जा रहा था. विधायक संजय जाटव पर शराब सेल्समैन के साथ मारपीट के भी आरोप लगे थे, जिसका मामला भी दर्ज हुआ है.