सारण : बिहार के छपरा में आईपीएस ऑफिसर शिवदीप लांडे को डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस दौरान उन्होंने छपरा पहुंचकर एसपी छपरा डॉक्टर आशीष के साथ काफी देर तक अपराध नियंत्रण के विषय में मंत्रणा की. तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे को सारम में डीआईजी का प्रभार दिया गया है, इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है.
सारण डीआईजी का मिला अतिरिक्त प्रभार : सारण डीआईजी कार्यालय में उन्होंने एसपी के साथ काफी देर तक मीटिंग की उसके पहले उनके डीआईजी ऑफिस पहुंचने पर मौजूद गार्ड्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए. उन्होंने सारण को लेकर कहा कि उनके लिए ये जिला नया है लेकिन यहां काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
नोटिफिकेशन जारी : शिवदीप लांडे के डीआईजी बनने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सारण वासियों को उनके आने की काफी उत्सुकता थी. गौरतलब है कि आईजी शिवदीप लांडे को लोग सुपर कॉप और सिंघम की उपाधि से नवाजते हैं. वे पटना समेत कई जिलों के एसपी रह चुके हैं और जिस जिले का एसपी उन्हें बनाया जाता था. उस जिले की जनता उनका काफ़ी स्वागत करती थी. उनकी एंट्री सेही अपराधी जिला छोड़ने को मजबूर हो जाते थे.
''मैं छपरा कई बार आ चुका हूं और कई कांडों का उद्वेदन भी कर चुका हूं, लेकिन अन्य निकटवर्ती जिले सिवान और गोपालगंज नहीं गया हूं. वहां की भी अपराधिक स्थिति को देखना पड़ेगा.''- शिवदीप लांडे, डीआईजी, सारण
अपराध नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता : एक सवाल के जवाब दे आईजी शिवदीप लड़ने ने कहा की सारण की सीमाएं अन्य राज्यों से मिली हुई है. इसलिए अपराध पर नियंत्रण मेरी पहली प्राथमिकता होगी. सोनपुर में हुए बैंक डकैती को लेकर उन्होंने कहा कि सारण एसपी की यह उपलब्धि रही है कि 36 घंटे के अंदर उन्होंने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और राशि की भी बरामदगी कर ली है.
ये भी पढ़ें-
- 'कैसा समाज बना रहे हैं हम.. जो ऑनर किलिंग जैसी संगीन कुरीति अपना रहा ', मुजफ्फरपुर कांड पर IG शिवदीप लांडे भावुक - SHIVDEEP LANDE
- 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे तीन नये कानून, आईजी शिवदीप लांडे ने शिवहर में पुलिस अधिकारियों के साथ की चर्चा - NEW CRIMINAL LAWS
- मुजफ्फरपुर सोना लूटकांड में शामिल थे 3 बड़े गैंग, IG ने फरार शातिरों की संपत्ति जब्ती करने का दिया आदेश - Loot In Muzaffarpur
- गड़ा मुर्दा उखाड़ने सीतामढ़ी पहुंचे IG शिवदीप लांडे, बोले-'सटीक जानकारी देने पर 25 हजार मिलेंगे'