सुपौल: बिहार के सुपौल में शनिवार की शाम फायर ब्रिगेड वाहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मौत से गुस्साए आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए दमकल विभाग की गाड़ी पर पथराव किया. पथराव होता देख दमकल कर्मियों ने भागकर जान बचाई. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दमकल वाहन में आग लगा दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए सुपौल पिपरा रोड पर कर्पूरी चौक की है. इस दौरान दो घंटे तक यातायात बाधित रहा.
धू-धू कर जलता रहा वाहन: युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया. दमकल में आग लगने व युवक की मौत की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. धू-धू कर जल रहे वाहन को भीड़ देखती रही. इस दौरान लोग जल रहे वाहन की वीडियो बनाते रहे. वाहन में लगा टायर अचानक ब्लास्ट कर गया. जिसकी आवाज सुन वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. मौके की नजाकत को देखने के बाद पुलिस भीड़ व आक्रोशित लोगों को स्थल खाली करने की अपील की. टंकी फटने की आशंका जताते हुए लोगों को वहां से हटने को कहा. लेकिन भीड़ घटना स्थल से नहीं हट रही थी.
आक्रोशित लोगों को पुलिस ने खदेड़ाः इसके बाद सदर थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दी. इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस बल भीड़ को खदेड़ दिया. इसके बाद घटनास्थल से भीड़ हटी. हालांकि इस कार्यवाही में देर हो चुकी थी. स्थिति नियंत्रण में लेने के बाद मौके पर दूसरे दमकल वाहन को बुलाया गया. लेकिन तब तक स्थानीय लोग व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. वाहन पूरी तरह से जल चुका था. इसी बीच घटनास्थल पर सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, सदर सीओ प्रिंस राज सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे.
बहन को ससुराल छोड़ घर लौट रहा था: घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपनी बहन को उसके ससुराल अमहा गांव छोड़ कर वापस लौट रहा था. घटनास्थल पर युवक की बाइक एक दूसरी बाइक से टकरा गयी. जिसके बाद बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस बीच विपरीत दिशा से जा रही दमकल की गाड़ी की चपेट में युवक आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नरहैया वार्ड नंबर 11 निवासी रामविलास कामत के छोटे पुत्र 23 वर्षीय दीपक कामत के रूप में की गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों में मचा कोहरामः युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर मृतक के परिजन और ससुराल वाले भी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे. मृतक के चाचा मिथिलेश कामत ने बताया कि उसका भतीजा अपनी बहन को अमहा गांव से छोड़कर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में कर्पूरी चौक के पास पहले दो वाहनों में टक्कर हुई. इसके बाद तेज गति से जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने उसे कुचल दिया.
"सदर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए सुपौल पिपरा रोड स्थित कर्पूरी चौक पर शनिवार की शाम दमकल वाहन के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- प्रभाकर भारती, सदर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें- सुपौल में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत, नाराज लोगों ने काटा बवाल
इसे भी पढ़ें- सुपौल सदर अस्पताल में लगी आग, एक घंटे बाद काबू पायी फायर ब्रिगेड की टीम