श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया. जहां डूंगरी पंथ के पास नशे में धुत्त चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन सड़क पर ही पलट गया. जिसमें वाहन में सवार 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया. जबकि, नशे में धुत्त वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं, अब पुलिस चालक का चालानी कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर डूंगरी पंथ पर एक टाटा सूमो वाहन संख्या UK 07 TB 1418 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की मौके के लिए रवाना हुई. जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो सवारियों में चीख पुकार मची हुई थी. साथ ही सवारी वाहन चालक को बुरी तरह से डांट रहे थे. सवारियों का कहना था कि चालक ने शराब गटक रखी थी. जिस वजह से वो वाहन को संभाल नहीं पाया और हादसा हो गया.
घायलों के नाम
- राजवीर सिंह रावत, निवासी हरिद्वार
- विनीता रावत, निवासी- श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी
- निर्मला रावत, निवासी- सिंदरी, चौरास, टिहरी
- तितरी देवी सजवाण, निवासी- सिंदरी, चौरास, टिहरी
- दो घायलों के नाम अभी मालूम नहीं
वहीं, वाहन में चालक समेत 7 लोग सवार थे. जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने घायलों को बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. श्रीनगर कोतवाल सतवीर सिंह ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था. जिसका मेडिकल करवाया गया है, उसके खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जा रही है. वाहन चालक का नाम जमन सिंह है. जिसे पुलिस हिरासत में रखा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-