ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में इस प्लेटफॉर्म से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें - Summer Special Trains - SUMMER SPECIAL TRAINS

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 10 और 11 से समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 6:54 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. मगर इन ट्रेनों के संचालन में कुछ समय से परेशानी आ रही थी. इन स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर जगह खाली न होने के कारण जहां-तहां रोक दिया जा रहा था. ऐसे में ट्रेनों में बैठने वाले यात्रियों को भी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा था.

मगर अब इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 पर इन स्पेशल ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था बनाई है. इससे आउटर या किसी भी जगह ट्रेनों को खड़ा रखने की समस्या खत्म हो जाएगी.

Summer special trains will run from platforms 10 and 11 of Varanasi Cantt railway station
समर स्पेशल ट्रेनों के सुविधाजनक संचालन पर जोर

दरअसल वाराणसी कैंट स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेनों के सुविधाजनक संचालन और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयारी की जा रही है. कैंट निदेशक ने इसके लिए एक प्लान तैयार किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, समर स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर जगह न मिलने के कारण आउटर पर या फिर जहां-तहां रोक दिया जाता था.

ऐसे में उनके संचालन को व्यवस्थित करने के लिए कैंट स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार पर बने प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 से इनका संचालन किया जाएगा. ऐसे में नियमित ट्रेनों के कारण बिजी रूट होने से स्पेशल ट्रेनों को कहीं और नहीं रोकना पड़ेगा.

Summer special trains will run from platforms 10 and 11 of Varanasi Cantt railway station
रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे
ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को हो रही परेशानी: स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन जून महीने तक जारी रहेगा. ऐसे में इसका संचालन सुविधाजनक हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. कई बार देखने को मिला है कि स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर जगह न मिलने से इधर-उधर रोक दी जाती हैं.

ऐसे में ये ट्रेनें 3 से 6 घंटें लेट हो जा रही हैं. ट्रेनों में बैठे यात्रियों को गर्मी की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के लेट होने से पानी की कमी रहती है, गंदगी फैली रहती है और कूलिंग की भी कमी हो जाती है. इन परेशानियों की शिकायतें भी लगभग रोजाना मिल रही हैं. इसको दूर करने की कोशिश की जा रही है.

प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 पर होंगी ये व्यवस्थाएं: उन्होंने बताया कि, कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 से दो इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन हो रहा है. ऐसे में इसी प्लेटफॉर्म से स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. इसके साथ ही साथ प्लेटफॉर्म पर पीने का पानी, शौचालय, कुर्सी, बेंच, खान-पान की दुकानों की व्यवस्था की जा रही है.

इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर फास्ट फूड की यूनिट भी खोलने की तैयारी है, जल्द ही उसे भी शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर टेंडर हो चुका है. उम्मीद है कि दो माह में ये तैयार हो जाएगा. वहीं, तीसरे इंट्री गेट पर ATVM की भी सुविधा दी गई है. यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- माफिया-अपराधियों से पहले ही कहा था सुधर जाओ, नहीं तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे: सीएम योगी - CM Yogi On Mafia


वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. मगर इन ट्रेनों के संचालन में कुछ समय से परेशानी आ रही थी. इन स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर जगह खाली न होने के कारण जहां-तहां रोक दिया जा रहा था. ऐसे में ट्रेनों में बैठने वाले यात्रियों को भी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा था.

मगर अब इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 पर इन स्पेशल ट्रेनों को रोकने की व्यवस्था बनाई है. इससे आउटर या किसी भी जगह ट्रेनों को खड़ा रखने की समस्या खत्म हो जाएगी.

Summer special trains will run from platforms 10 and 11 of Varanasi Cantt railway station
समर स्पेशल ट्रेनों के सुविधाजनक संचालन पर जोर

दरअसल वाराणसी कैंट स्टेशन पर समर स्पेशल ट्रेनों के सुविधाजनक संचालन और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयारी की जा रही है. कैंट निदेशक ने इसके लिए एक प्लान तैयार किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, समर स्पेशल ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर जगह न मिलने के कारण आउटर पर या फिर जहां-तहां रोक दिया जाता था.

ऐसे में उनके संचालन को व्यवस्थित करने के लिए कैंट स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार पर बने प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 से इनका संचालन किया जाएगा. ऐसे में नियमित ट्रेनों के कारण बिजी रूट होने से स्पेशल ट्रेनों को कहीं और नहीं रोकना पड़ेगा.

Summer special trains will run from platforms 10 and 11 of Varanasi Cantt railway station
रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा रेलवे
ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को हो रही परेशानी: स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन जून महीने तक जारी रहेगा. ऐसे में इसका संचालन सुविधाजनक हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. कई बार देखने को मिला है कि स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर जगह न मिलने से इधर-उधर रोक दी जाती हैं.

ऐसे में ये ट्रेनें 3 से 6 घंटें लेट हो जा रही हैं. ट्रेनों में बैठे यात्रियों को गर्मी की वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों के लेट होने से पानी की कमी रहती है, गंदगी फैली रहती है और कूलिंग की भी कमी हो जाती है. इन परेशानियों की शिकायतें भी लगभग रोजाना मिल रही हैं. इसको दूर करने की कोशिश की जा रही है.

प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 पर होंगी ये व्यवस्थाएं: उन्होंने बताया कि, कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 और 11 से दो इंटरसिटी ट्रेनों का संचालन हो रहा है. ऐसे में इसी प्लेटफॉर्म से स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी की जा रही है. इसके साथ ही साथ प्लेटफॉर्म पर पीने का पानी, शौचालय, कुर्सी, बेंच, खान-पान की दुकानों की व्यवस्था की जा रही है.

इसके साथ ही इन प्लेटफॉर्म्स पर फास्ट फूड की यूनिट भी खोलने की तैयारी है, जल्द ही उसे भी शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर टेंडर हो चुका है. उम्मीद है कि दो माह में ये तैयार हो जाएगा. वहीं, तीसरे इंट्री गेट पर ATVM की भी सुविधा दी गई है. यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- माफिया-अपराधियों से पहले ही कहा था सुधर जाओ, नहीं तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे: सीएम योगी - CM Yogi On Mafia


Last Updated : Apr 14, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.