ETV Bharat / state

छुट्टियों में घूमने वालों के लिए अच्छी खबर, MP को रेलवे ने इन स्टेशनों के लिए दी समर स्पेशल ट्रेन - Summer Special Train for Betul - SUMMER SPECIAL TRAIN FOR BETUL

गर्मियों में ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने गाड़ी संख्या 07305 और 07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो बैतूल, इटारसी और भोपाल से होकर गुजरेगी.

The special train running between Hubli-Gomtinagar will pass through Betul
हुबली-गोमतीनगर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन बैतूल से होकर गुजरेगी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 5:04 PM IST

बैतूल। गर्मियों के मौसम में ट्रेन में भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को होने वाली दुश्वारेियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे गोमतीनगर से हुबली तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इस स्पेशल ट्रेन का बैतूल,आमला एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते यात्रियों को छुट्टियों के समय अपनी यात्रा करने में सुविधा होगी.

हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने गाड़ी संख्या 07305 और 07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी कर्नाटक के हुबली जंक्शन से 13 अप्रैल से 18 मई 2024 तक हर शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन तक चलेगी. तो वहीं 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से हुबली जंक्शन के लिए रवाना होगी. हुबली-गोमतीनगर (07305) स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार 14, 21, 28 अप्रैल और 05, 12, और 19 मई को बैतूल स्टेशन पर आयेगी. आमला स्टेशन पर इसका आगमन शाम 6 बजकर 8 मिनट पर होगा और दो मिनट के ठहराव के बाद 6 बजकर 10 मिनट पर निकल जायेगी. बैतूल स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 6 बजकर 26 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टापेज के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी. इसी तरह घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर इसका आगमन 7 बजकर 1 मिनट पर होगा और एक मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी.

ये खबरे भी पढ़े:

नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण दो दिन बदला रहेगा भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रूट

यूपी-एमपी के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया भोपाल लगाएगी 13 स्पेशल ट्रिप

इटारसी और भोपाल से भी गुजरेगी ट्रेन

यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि "गाड़ी नम्बर 07306 गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से 10 बजकर 45 मिनट पर प्रस्ठान करेगी जो 11 बजे बादशाहनगर, साढ़े ग्यारह बजे ऐशबाग, 12:30 बजे उन्नाव, तो वहीं 1 बजकर 2 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. उरई 2 बजकर 40 मिनट पर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर, तो ललितपुर जंक्शन 5 बजकर 37 मिनट पर, भोपाल 8:45 बजे, इटारसी रात 10 बजकर 35 मिनट और घोड़ाडोंगरी देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी".

बैतूल। गर्मियों के मौसम में ट्रेन में भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को होने वाली दुश्वारेियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे गोमतीनगर से हुबली तक स्पेशल ट्रेन चलाएगा. इस स्पेशल ट्रेन का बैतूल,आमला एवं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते यात्रियों को छुट्टियों के समय अपनी यात्रा करने में सुविधा होगी.

हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने गाड़ी संख्या 07305 और 07306 हुबली-गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी कर्नाटक के हुबली जंक्शन से 13 अप्रैल से 18 मई 2024 तक हर शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन तक चलेगी. तो वहीं 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से हुबली जंक्शन के लिए रवाना होगी. हुबली-गोमतीनगर (07305) स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार 14, 21, 28 अप्रैल और 05, 12, और 19 मई को बैतूल स्टेशन पर आयेगी. आमला स्टेशन पर इसका आगमन शाम 6 बजकर 8 मिनट पर होगा और दो मिनट के ठहराव के बाद 6 बजकर 10 मिनट पर निकल जायेगी. बैतूल स्टेशन पर यह ट्रेन शाम 6 बजकर 26 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टापेज के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी. इसी तरह घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर इसका आगमन 7 बजकर 1 मिनट पर होगा और एक मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जायेगी.

ये खबरे भी पढ़े:

नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण दो दिन बदला रहेगा भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस का रूट

यूपी-एमपी के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वाया भोपाल लगाएगी 13 स्पेशल ट्रिप

इटारसी और भोपाल से भी गुजरेगी ट्रेन

यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि "गाड़ी नम्बर 07306 गोमतीनगर-हुबली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 21 मई 2024 तक हर मंगलवार को गोमतीनगर से 10 बजकर 45 मिनट पर प्रस्ठान करेगी जो 11 बजे बादशाहनगर, साढ़े ग्यारह बजे ऐशबाग, 12:30 बजे उन्नाव, तो वहीं 1 बजकर 2 मिनट पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. उरई 2 बजकर 40 मिनट पर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर, तो ललितपुर जंक्शन 5 बजकर 37 मिनट पर, भोपाल 8:45 बजे, इटारसी रात 10 बजकर 35 मिनट और घोड़ाडोंगरी देर रात 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.