कानपुर : पनकी थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट का गंभीर आरोप लगा है. युवती की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद आरोपी दरोगा और उसके भाई-भाभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.
शादी का झांसा देकर कई बार बनाए संबंध : पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि सुल्तानपुर के बरई झोब्बारा गांव निवासी अनुज तिवारी 2022 बैच का दारोगा है और पनकी थाने में तैनात है. वर्ष 2021 से वह और अनुज दोनों एक साथ कंप्टीशन की तैयारी भी कर रहे थे. अनुज का 2022 में दारोगा भर्ती में सलेक्शन हो गया था. इस बीच ट्रेनिंग पर जाने के बाद वह उससे दूरी बनाने लगा और दरोगा बनने के बाद शादी से मुकर गया. पनकी थाने में तैनाती के दौरान उसने कई बार उसे अपने रतनपुर स्थित किराए के कमरे में बुलाया और शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए.
निजी फोटो वायरल करने की दी धमकी : पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अनुज पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी दी. इसके अलावा अनुज ने अपने कमरे पर बुलाकर भाई अनूप और भाभी वर्षा के साथ मिलकर मारपीट की. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर दारोगा अनुज के खिलाफ पनकी थाने में यौन-उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती और आरोपी दरोगा दोनों सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं. मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : गैंगरेप पीड़िता ने दारोगा पर लगाया रेप का आरोप