लखनऊ: सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी इसे लेकर प्रदेश सरकार को घेर रही है और एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रही है. सपा का मानना है कि वाहवाही के लिए पुलिस ने एनकाउंटर किया है. सरकार पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अंगुली उठाई कि अपने सजातियों को बचा लिया जाता है, लेकिन जाति देखकर कार्रवाई की जाती है. सुल्तानपुर मामले के मजेस्ट्रीटियल जांच के आदेश हो चुके हैं. सुल्तानपुर की घटना पर अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है. बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि कानून का राज दोनों ही सरकारों में नहीं है. सपा व बीजेपी चोर-चोर मौसेरे भाई की तरह हैं.
इसे भी पढ़े-मायावती बोलीं, मैं नहीं बनूंगी राष्ट्रपति, ना ही लूंगी राजनीति से सन्यास; ये सब सिर्फ अफवाह - BSP Supremo Mayawati
1. यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) September 9, 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट की है कि उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एनकाउंटर के बाद से बीजेपी और सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं. अपराध, अपराधी, जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं.
बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था. दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों, व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में वास्तव में ’’कानून द्वारा कानून का राज’’, बीएसपी के शासन में ही रहा है. जाति और धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया. कोई फर्जी एनकाउन्टर भी नहीं हुए, इसलिए बीजेपी और सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें.